लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून (UP Monsoon) सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने 17 जुलाई 2025 को झांसी, ललितपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज समेत 30 से अधिक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कहां-कहां होगी भारी बारिश
गुरुवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों और पूर्वी यूपी के लगभग सभी हिस्सों में बारिश के साथ गरज-चमक और तेज बौछारों की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और तेज गरज होने की भी चेतावनी दी गई है।
UP Monsoon : इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पश्चिमी यूपी : झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, पीलीभीत, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर
पूर्वी यूपी : प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़
चमक और बिजली गिरने की संभावना
सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, एटा, कासगंज, आगरा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं आदि में बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी है।
UP Monsoon : अगले कुछ दिन भी भारी
17 से 22 जुलाई तक यूपी में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। हालांकि 19 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन बाकी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
Read Also: Horoscope @ 17 July 2025 : जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है