लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। 29 जुलाई 2025 को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है:
आगरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, जालौन
भारी बारिश की चेतावनी वाले जिले
फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव
सहारनपुर, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा
अन्य प्रभावित जिले जहां गरज-चमक व बिजली गिरने की आशंका
औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, लखनऊ, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, पीलीभीत
2 दिन रहें सतर्क
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
विशेष रूप से पश्चिमी यूपी में 29 जुलाई को बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
अगस्त में तराई क्षेत्रों में हो सकती है भारी वर्षा
उन्होंने बताया कि 2-3 दिन बाद मानसून द्रोणी (Monsoon Trough) के उत्तर की ओर खिसकने से वर्षा का मुख्य क्षेत्र तराई क्षेत्र (उत्तराखंड से सटे जिले) की ओर शिफ्ट हो सकता है। इससे अगस्त के पहले सप्ताह में तराई वाले जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।