लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Weather Update) पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने राज्य के 46 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, प्रदेश के 64 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही और सोमवार को भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सोमवार को सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और जालौन में भारी बारिश होने की संभावना है।
UP Weather Update : वज्रपात का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की आशंका है। लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
रविवार को सावन का पहला ऐसा दिन रहा, जब सुबह से लेकर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। लखनऊ में दोपहर तक 18.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई जबकि मलिहाबाद में 61.5 मिमी और एयरपोर्ट क्षेत्र में 34.7 मिमी बारिश हुई। 1 जून से 3 अगस्त तक राजधानी में कुल 266.7 मिमी वर्षा हो चुकी है।
तापमान में गिरावट, उमस बरकरार
लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ में अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री कम होकर 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मेरठ में सर्वाधिक तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकांश जिलों में तापमान 30 डिग्री से नीचे ही रहा। हालांकि बारिश के बावजूद उमस में बहुत अधिक राहत नहीं मिली।
UP Weather Update : प्रदेश में वर्षा की स्थिति (मिमी में)
- पूर्वी उत्तर प्रदेश : 332.4 मिमी
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश : 411.9 मिमी
- संपूर्ण प्रदेश : 365.1 मिमी