Home » UP Weather @ 14 जुलाई 2025 : सीतापुर, अलीगढ़ समेत कई जिलों में जमकर बरस रहे मेघ, 19 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather @ 14 जुलाई 2025 : सीतापुर, अलीगढ़ समेत कई जिलों में जमकर बरस रहे मेघ, 19 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

by Anurag Ranjan
Heavy rain alert issued for Jhansi and 8 other UP districts on 7 July
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। रविवार को भी सीतापुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में मेघ जमकर बरसे हैं। हालांकि बाकी जिलों में उमस का असर देखने को मिला है। फिलहाल प्रदेश में 19 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस अवधि में कई जगहों पर भारी बारिश होने के भी आसार जताए गए हैं।

आज कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना

14 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है। हालांकि, इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है।

इन जिलों में गरज के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। इसके साथ ही संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई जिले में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण के पश्चिम की ओर बढ़ने और मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसकने से प्रदेश में 13-14 जुलाई को बारिश की तीव्रता और क्षेत्रीय वितरण में मामूली गिरावट आ सकती है।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, उसके बाद बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे निम्नदाब के प्रभाव से 14 जुलाई की देर रात से पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा में फिर से बढ़ोत्तरी होने और 15 जुलाई से प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

बुंदेलखंड में औसत से तीन गुना अधिक बारिश

अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून-2025 के दौरान अब तक बुंदेलखंड और उसके आसपास के जिलों में औसत से 2 से 3 गुना बारिश के साथ ललितपुर में सर्वाधिक 603.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि पूर्वांचल के कई जिलों में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है।

Read Also- Jharkhand Weather Alert : तैयार रहें! झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, 200 मिमी तक बरस सकते हैं बादल

Related Articles

Leave a Comment