बोकारो: बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत बोकारो थर्मल स्थित थाना क्षेत्र में बुधवार को लू लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी पच्चू लाल के रूप में हुई है, जो राधा स्मेल्टर्स कंपनी के उप-संवेदक इकबाल के अधीन कार्यरत था। घटना महावीर मंदिर के समीप की है, जहां मजदूर का शव घंटों तक धूप में पड़ा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज गर्मी और लू से परेशान होकर पच्चू लाल बुधवार की दोपहर लगभग 11:30 बजे महावीर मंदिर की सीढ़ियों पर आकर बैठ गया। गर्मी से राहत पाने के लिए उसने अपने जूते भी उतार दिए। कुछ ही देर बाद वह सीढ़ियों से नीचे लुढ़क गया और वहीं गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों ने उसे नशे की हालत में समझकर अनदेखा कर दिया और उसकी सुध नहीं ली। करीब एक बजे मंदिर के पुजारी ने स्थानीय निवासी सच्चिदानंद यादव को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तुरंत घटना की जानकारी बोकारो थर्मल थाना को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव के निर्देश पर अवर निरीक्षक भागीरथ शर्मा और राजेंद्र प्रमाणिक घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद पाया कि मजदूर की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने शव को ऑटो की मदद से डीवीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मजदूर की पहचान डीवीसी के बी-पावर प्लांट में स्क्रैप कटिंग का कार्य कर रही कंपनी राधा स्मेल्टर्स के मजदूर पच्चू लाल के रूप में हुई, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। संवेदक इकबाल ने बताया कि पच्चू लाल पिछले तीन दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। बुधवार को सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की।
स्थानीय पुलिस और अस्पताल सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मजदूर की मौत लू लगने से होने की संभावना जताई जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने मजदूरों की कार्यस्थल पर सुरक्षा और गर्मी के मौसम में सतर्कता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।