Home » IRCTC: जनरल डिब्बे में सफर भी सुहाना, 20 रुपये में मिलने लगा खाना, जानें रेलवे की इस नई सुविधा के बारे में

IRCTC: जनरल डिब्बे में सफर भी सुहाना, 20 रुपये में मिलने लगा खाना, जानें रेलवे की इस नई सुविधा के बारे में

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ट्रल डेस्क : भारत की लाइफलाइन कही जानेवाली भारतीय रेल ( IRCTC)  में यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए न केवल सोचा जा रहा है बल्कि उस सोच को धरातल पर उताने का प्रयास भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए विभिन्न रेल मंडलों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं। योजनाओं को कई स्टेशनों पर शुरू भी दिया गया है।

जनरल डिब्बे के सामने प्लेटफार्म पर मिलेगा 20 रुपये में खाना

नई योजना यह शुरू की गई है कि जनरल डिब्बे में यात्रा करनेवालों को प्लेटफार्म पर ट्रेन के रुकते ही सस्ता और अच्छा खाना उपलब्ध हो सके। भोजन में अलग-अलग व्यंजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

खाना के साथ तीन रुपये में पानी

जनरल बोगी के यात्रियों को 20 रुपये में इकोनॉमी खाना मिलेगा ही, उन्हें पानी के लिए भी ज्यादा खर्च नहीं करने होंगे क्योंकि इस खाने के साथ 3 रुपये और देने पर पानी भी ले सकते हैं। बिहार की बात करें तो वर्तमान में यह सुविधा जनरल बोगी के यात्रियों को दानापुर रेल मंडल में किऊल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, और समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज और धनबाद मंडल में धनबाद स्टेशन पर उपलब्ध कराई जा रही है।

झारखंड सहित पूर्व मध्य रेल के 9 स्टेशनों पर सुविधा शुरू

वर्तमान में भारतीय रेलवे बोर्ड ने पूर्व-मध्य रेल के नौ स्टेशनों पर जनरल बोगी के सामने सस्ता खाना उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू कर दी है। इसमें झारखंड का एक स्टेशन धनबाद भी शामिल है। बाकी के 8 अन्य स्टेशन जहां यह सुविधा ट्रायल के तौर पर शुरू हुई। इन स्टेशनों में समस्तीपुर और दानापुर रेल मंडल के स्टेशन शामिल हैं।

 READ ALSO : नामदा बस्ती के 100 से अधिक घरों में पेयजल आपूर्ति बंद, विधायक सरयू राय बोले टाटा स्टील के अधिकारी जिम्मेदारी लेने से भाग रहे हैं

IRCTC रिफ्रेशमेंट रूम या जन आहार काउंटरों से मिलेगी सुविधा

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 20 रुपये में खाना IRCTC के रिफ्रेशमेंट रूम या जन आहार काउंटरों से स्टेशन पर ही यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा। प्लेटफॉर्म पर जहां ट्रेनों के जनरल डिब्बे लगते हैं, वहां स्थान को भी चिन्हित कर लिया गया है। इन चिह्नित स्थानों पर स्टॉल लगाए जाएंगे जहां यह सस्ता खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Articles