जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में रविवार को प्रसव के बाद एक महिला की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे होमगार्ड के जवानों ने मामले को किसी तरह से शांत कराया।
एमजीएम में प्रसव के बाद महिला की मौत होने पर हंगामा
आदित्यपुर के माझी टोला निवासी तुस्टो गोप (19) को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की रात आदित्यपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां पर नर्सों ने प्रसव कराने का प्रयास किया। जब नहीं हुआ तो उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान महिला का रक्तस्त्राव भी हो रहा था। इसे देखते हुए एमजीएम में चिकित्सकों ने खून चढ़ाने की सलाह दिया। कुल नौ बोतल खून चढ़ावा गया। इसके बाद महिला का ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव कराया गया।
उसके कुछ ही देर के बाद महिला की मौत हो गई। वहीं, नवजात बच्ची स्वस्थ है। उसे अस्पताल में ही रखा गया है। मृतक के पिता त्रिलोचन गोप ने बताया कि बेटी अस्पताल पहुंचने तक स्वस्थ थी। आदित्यपुर स्वास्थ्य केंद्र पर उसे उचित इलाज नहीं मिला। वहीं, एमजीएम आने पर भी चिकित्सकों ने ध्यान नहीं दिया। अगर बेटी का इलाज सही ढंग से होता तो शायद उसकी जान बच जाती। उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
ताकि इस तरह की लापरवाही से दूसरे मरीज की जान नहीं जाए। वहीं, अस्पताल के उपाधीक्षक डा. नकुल प्रसाद चौधरी ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। मृतक के परिजन शिकायत करेंगे तो इसकी जांच कराई जाएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
READ ALSO : बरसात में क्यों बढ़ जाता है पीलिया (Jaundice), जानिए इसके लक्षण व कारण