Home » उर्फी जावेद का नया कारनामा, फेक वीडियो बनाने के मामले में मुंबई पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

उर्फी जावेद का नया कारनामा, फेक वीडियो बनाने के मामले में मुंबई पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

by Rakesh Pandey
उर्फी जावेद का नया कारनामा
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क । आए दिन अपने अतरंगी कपड़ों और बेहद अलग फैशन सेंस से विवादों में घिरी रहने वाली टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ऊर्फी जावेद मुश्किल में पड़ गईं हैं। दरअसल, हाल में ही ऊर्फी जावेद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था, जिसमें साफ दिख रहा था कि अभिनेत्री ने हमेशा की तरह अतरंगी कपड़े पहने हैं और दो लेडी पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो को फेक बताया गया है। ऐसे फेक वीडियो बनाने के चक्कर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ऊर्फी जावेद के ऊपर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

उर्फी जावेद का नया कारनामा /वाहन भी किया गया जब्त

मुंबई पुलिस ने इस मामले में ‘अश्लीलता’ के आरोप में ऊर्फी के खिलाफ गिरफ्तारी की धारा 171 के तहत कार्रवाई की है। साथ ही बेइमानी और ठगी के मामले की जांच शामिल होगी है। इसके साथ ही धारा 419 के तहत ‘धोखाधड़ी’ के आरोप में भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने फर्जी वीडियो में वर्दी और पुलिस के प्रतीक चिह्न का दुरुपयोग करने के आरोप में भी धारा 500 और 34 के तहत कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच भी जारी है, और फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है, यही नहीं उनके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जारी किया था बयान
वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सस्ते प्रचार के लिए कोई भी व्यक्ति या सोशल मीडिया पर हैशटैग का दुरुपयोग करके देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता है। गौरतलब है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यह बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि दो महिला पुलिसकर्मियों ने उर्फी जावेद को थाने ले जाने के लिए कहती हैं और इस पर उर्फी जावेद उनसे अपने जुर्म के बारे में पूछती हैं। इसके बाद फर्जी पुलिसकर्मियों ने उनसे छोटे कपड़े पहनने का बहाना बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आपको बता दे की यह विडियो फेक था।

READ ALSO : बिग बॉस OTT विनर एल्विश पर रेव पार्टी करने व तस्करी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Related Articles