जामताड़ा: जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने शनिवार को तीन हाईटैक साइबर ठगों को दबोचा है। इन शातिर साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए सोनबाद गांव में ही सड़क किनारे एक हाईटैक आफिस खोल रखा था। फुली फर्निश्ड यह आफिस वाई-फाई समेत सारी सुविधाओं से लैस था। छापेमारी के दौरान भी सभी मोबाइल पर काल कर लोगों से ठगी करने में व्यस्त थे।
पुलिस हत्थे चढ़ा ठग सोनबाद गांव का रहने वाला अनवर अंसारी, रिंगोचिंगो गांव का मनीर अंसारी और चेंगायडीह का रहने वाला सगीर अंसारी है। जबकि मौके से भागीरथ दत्ता भागने में सफल रहा। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज आरोपितों को जेल भेज दिया है।
इत्मिनान से बैठ करते थे साइबर ठगी
इस बात की जानकारी एसपी अनिमेष नैथानी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। एसपी ने बताया कि साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास से तीन लग्जरी कार बरामद हुई है। इसमें एक स्विफ्ट डिजायर, एक एसयूवी और एक स्कार्पियो शामिल है।
जबकि मौके से 15 मोबाइल, 21 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड, एक लैपटाप, एक वाई-फाई डोंगल, तीन एटीएम कार्ड, पांच पासबुक और तीन एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि आरोपित लोगों को क्रेडिट कार्ड ब्लाक होने व नए क्रेडिट लेने की बात कहकर झांसे में लेते थे और उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे।
बाहर से देखकर लोग समझते थे अंदर चल रहा है आफिस का काम:
पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव के ही आरोपित इस हाईटैक साइबर ठगी में शामिल थे। लेकिन इस बात की भनक कुछ ही लोगों को थी। यह आफिस आरोपितों ने मेन रोड पर बना रखा था, लेकिन इसका दरवाजा अंदर गली की ओर खुलता था। ऐसे में आम लोग समझते थे कि अंदर किसी दफ्तर का काम चल रहा है और आसानी से नहीं पकड़ में आ रहे थे।
करोड़ों की कर चुके ठगी:-
पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी शातिर काफी समय से साइबर ठगी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। साइबर ठगी के जरिए इन्होंने महंगी गाड़ियों समेत लाखों की संपत्ति अर्जित कर रखी है। पुलिस टीम फिलहाल इन आरोपितों के मोबाइल डिटेल्स के आधार पर इनके ठगी के आंकड़ों का मूल्यांकन कर रही है। साथ ही इनकी संपत्तियों का ब्योरा भी इकट्ठा किया जा रहा है।
READ ALSO :

