Home » राजस्थान में निकली सहायक अभियंताओं की वैकेंसी, जानें कब है अंतिम तिथि

राजस्थान में निकली सहायक अभियंताओं की वैकेंसी, जानें कब है अंतिम तिथि

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से सहायक अभियंता यांत्रिक पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। भूजल विभाग में सहायक अभियंता यांत्रिक के 12 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से

राजस्थान लोकसेवा आयोग के सचिव की ओर से यह जानकारी दी गई है कि भूजल विभाग में सहायक अभियंता यांत्रिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथ 22 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है। 22 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा तिथि व स्थान के बारे में आवेदकों को बाद में जानकारी दी जाएगी।

क्या है उम्र सीमा व योग्यता

राजस्थान भूजल विभाग में सहायक अभियंता यांत्रिक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन के नियम व शर्तें आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। आवेदकों के लिए उम्रसीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्यता की बात करें तो आवेदक को मैकेनिकल स्ट्रीम में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग यानी बीई मैकेनिकल की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

राजस्थान में सहायक अभियंता यांत्रिक पद पर आवेदन के लिए सबसे पहले राजस्थान लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक को खोलना होगा या एसएसओ पोर्टल के सिटिजन्स एप पर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन का वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदक को अपना नाम, अपने पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा के बारे में जानकारी अंकित करनी होगी। अपनी आईडी (आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) में किसी एक के साथ विस्तृत विवरण दर्ज करना होगा। इन विवरणों को दर्ज करने के बाद डाक्यूमेंट को अपलोड करना अनिवार्य है। जो पहले से ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वे एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

 READ ALSO : JSSC Exam Calendar 2023 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथि, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा और कब आएगा परिणाम

इन बातों को रखें ध्यान

आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने से पहले जनाधार, आधार कार्ड व एसएसओ प्रोफाइल में दर्ज विवरण का मिलान अपने शैक्षणिक दस्तावेज में दर्ज विवरण से कर लें। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को अपना नाम, अपने पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा के अलावा आईडी विवरण में संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अगर किसी प्रकार का संशोधन किया जाना अपेक्षित है तो पहले संशोधन करा लें। उसके बाद ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन व आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया करें। आवेदन से पूर्व एक बार राजस्थान लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियों व दिशा-निर्देश का अध्ययन जरूर कर लें। आयोग की दूरभाष संख्या 0145-2635212, 2635200 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles