स्पोर्टस् डेस्क। Vamsi Krishna: घरेलू क्रिकेट में इस समय कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश की टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने रेलवे के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल, कृष्णा ने युवराज सिंह के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिसमें यूवी पाजी ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। इसके साथ ही वामशी कृष्णा युवराज सिंह, रवि शास्त्री और ऋतुराज गायकवाड़ के क्लब में शामिल होने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं।
Vamsi Krishna : एक ही ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर मचाई सनसनी
दरअसल, युवराज सिंह का कारनामा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी नेशनल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ। इसमें आंध्रा टीम के ओपनर वामशी कृष्णा ने अपने खेल से प्रभावित किया। उन्होंने 64 गेंदों में 9 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। इसका प्रदर्शन उन्होंने रविवार को रेलवे टीम के खिलाफ शुरू हुए मैच में किया। गुंटूर जिले के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने एक और चमत्कार भी किया। इस मैच में ही वामशी कृष्णा ने एक ही ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी।
Vamsi Krishna : आंध्रा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
यह मैच वाईएस राजा रेड्डी-एसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस चार दिवसीय मैच में आंध्रा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 372 रन बने। लेकिन रेलवे के लेग स्पिनर थमनदीप सिंह द्वारा फेंके गए पारी के 10वें ओवर में वामसी कृष्णा ने चमत्कार कर दिया।
READ ALSO : रांची की काली मिट्टी के पिच में क्या होगी भारत की रणनीति, शहर पहुंची टीम