नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और वाराणसी के शहर दक्षिण से सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया। 85 वर्षीय श्यामदेव राय चौधरी का अस्पताल में इलाजरत थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उनके निधन को काशी व पूरे राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी का शोक संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “जनसेवा में जीवनभर समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। हम सभी उन्हें स्नेहभाव से ‘दादा’ कहते थे।” उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने ना केवल भाजपा संगठन को मजबूत करने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनका निधन काशी और पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में भगवान उनके परिजनों और समर्थकों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।”
श्यामदेव राय चौधरी का राजनीतिक सफर
श्यामदेव राय चौधरी को वाराणसी शहर दक्षिण से लगातार सात बार विधायक चुना गया था। वे भारतीय जनता पार्टी के एक प्रमुख नेता रहे और काशी क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा। उनका निधन एक राजनीतिक युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है, जिसने काशी और भाजपा दोनों में गहरी छाप छोड़ी।
चौधरी की सेहत और अंतिम समय
कुछ दिनों से श्यामदेव राय चौधरी उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली थी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी दौरे के दौरान चौधरी से मिलने अस्पताल गए थे।


