Home » Placement Updates : करीम सिटी कॉलेज में वेदांता का कैंपस, 20 छात्रों का चयन 4.6 लाख का मिला पैकेज

Placement Updates : करीम सिटी कॉलेज में वेदांता का कैंपस, 20 छात्रों का चयन 4.6 लाख का मिला पैकेज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में ऑयल,गैस एंड मेटल कंपनी “वेदांता रिसोर्सेस लिमिटेड”, उड़ीसा द्वारा केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें रसायन विज्ञान, भौतिकी अनुशासन से बीएससी ऑनर्स के 20 छात्रों का चयन कम्पनी ने किया। सभीको कम्पनी ने 4.65 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया है।

चयनित विद्यार्थियों के नाम हैं – देवेंद्र गुप्ता, बालाजी, अर्जुन पोद्दार, अजय भौमिक राहुल पांडे, गौरव घोष सैफ अली वारसी राहुल मंडल, अभिषेक कुमार सिंह, अर्नब दाता, तौफीक आलम, रोशन कुमार सिंह,अभिषेक सेन, तूफान मंडल राहुल यादव, अनुज कुमार, मोहम्मद मकबूल अंसारी, राकेश कुमार महतो, कौशिक मिश्रा एव रोहित गुप्ता।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में कॉलेज के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ, रसायन विज्ञान के अध्यक्ष डॉ खुर्शीद अनवर तथा भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ तुफैल अहमद का विशेष योगदान रहा। वेदांता की ओर से दीपिका बवंकर, मैनेजर (एचआर) ने इस पूरी प्रक्रिया में समन्वय किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

इस वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान डॉ अनवर शहाब मुख्य समन्वयक रोजगार संवर्धन इकाई, डॉ जी विजय लक्ष्मी समन्वयक प्लेसमेंट सेल डॉ रश्मि अस्तर तथा डॉ आफताब आलम प्लेसमेंट सेल के सदस्य के रूप में उपस्थित थे।

READ ALSO :ओडिशा के संबलपुर में बस दुर्घटना : सड़क से उतरकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ा वाहन, हेल्पर का पैर कटा, पुलिस पहुंची

 

Related Articles