गोरखपुर : जिले में प्रदूषण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए अब ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है। ट्रैफिक पुलिस अब बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र के चलने वाले वाहनों पर कारवाई करेगी। वाहनों की जांच में यह बात सामने आई है कि कई गाड़ियां बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के चल रहीं हैं । इसे देखते हुए ही विशेष अभियान चलाने की योजना तैयार की गई है।
सख्ती से होगी वाहनों की जांच
अभियान की जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा कि प्रदूषण सर्टिफिकेट पर अब पुलिस गंभीर है। पुलिस सख्ती से वाहनों की जांच करेगी। यदि वाहन के पास पीयुसी सर्टिफिकेट नहीं हुआ, तो दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, चालान के बाद सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर जुर्माने में राहत दी जा सकती है। प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यह सुनिश्चित करता है कि वाहन से निकलने वाला धुआं भारत सरकार के मानकों के अनुरूप है।
वाहन मालिक खुद बनवा लें पीयुसी
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों का समय पर पीयुसी सर्टिफिकेट बनवाएं। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि प्रदूषण को रोकना हम की जिम्मेदारी है। गोरखपुर की हवा साफ-सुथरी बनी रहे, इसके लिए हमें जनता से सहयोग की उम्मीद है। यातायात पुलिस जल्द ही विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। वाहन जांच के दौरान पीयुसी सर्टिफिकेट की अनिवार्य जांच होगी और सर्टिफिकेट नहीं होने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
Read Also: Gorakhpur: बेटे की करतूत से निराश हैं वैज्ञानिक, बेटे ने कर दी थी मां की हत्या