नई दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) रविवार को अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। इस उच्चस्तरीय राजनयिक दौरे का उद्देश्य भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक, आर्थिक और रक्षा साझेदारी को और मजबूत करना है।
नई दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका औपचारिक स्वागत किया। वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं और उनके तीन बच्चे- इवान (Ewan), विवेक (Vivek) और मिराबेल (Mirabel) भी इस दौरे में शामिल हैं।
पारंपरिक भारतीय पोशाक में वेंस परिवार, सोशल मीडिया पर छाए बच्चे
जेडी वेंस के इस दौरे की शुरुआत ही चर्चा का विषय बन गई, जब उनके बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनकर भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट किया।
• इवान और विवेक ने क्रमशः नीले और पीले रंग की कुर्ता-पायजामा पहनी थी
• मिराबेल ने मिनी अनारकली सूट के साथ स्नीकर्स पहने, जो कि परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मेल दिखा
• उषा वेंस एक लाल पारंपरिक ड्रेस और उस पर सफेद कोट के साथ बेहद आकर्षक दिखीं
• जेडी वेंस ने नेवी ब्लू सूट और लाल टाई पहनी, जिससे उनका औपचारिक लुक स्पष्ट झलक रहा था
प्रधानमंत्री मोदी से होगी अहम बैठक
जेडी वेंस की भारत यात्रा का प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली द्विपक्षीय बैठक है, जो आज शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर निर्धारित है। इस बैठक में:
• रणनीतिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा की जाएगी
• व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर मंथन होगा
• रक्षा साझेदारी को और सुदृढ़ करने के पहलुओं पर विचार किया जाएगा
भारत-अमेरिका संबंधों में आएगा नया आयाम
यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और अमेरिका दोनों वैश्विक मंच पर रणनीतिक साझेदार के रूप में उभर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस दौरे से:
• Indo-US Relations को नई दिशा मिलेगी
• US-India Defence Ties, Strategic Partnership और Economic Cooperation को बल मिलेगा
• क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर आपसी समन्वय में वृद्धि होगी
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है। एक ओर जहां यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाएगी, वहीं वेंस परिवार की भारतीय संस्कृति के प्रति आत्मीयता भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस यात्रा से भारत-अमेरिका सहयोग को एक नई ऊंचाई मिलने की पूरी संभावना है।