Home » जब प्रोड्यूसर ने कहा ‘किस एंगल से हीरोइन लगती है’, Vidya Balan ने सुनाई आपबीती

जब प्रोड्यूसर ने कहा ‘किस एंगल से हीरोइन लगती है’, Vidya Balan ने सुनाई आपबीती

विद्या कहती हैं, “6 महीने तक मैंने खुद को आईने में नहीं देखा, मुझे ऐसा लगा कि मैं बदसूरत हूं। अगर किसी को रिजेक्ट करना है तो ठीक है, पर शब्दों का प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए।"

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। अपने करियर के संघर्षों और अनुभवों को साझा करने में हमेशा बेबाक रहने वाली विद्या ने हाल ही में अपने शुरुआती दिनों के उस अनुभव का खुलासा किया, जिसने उनके आत्मविश्वास को तोड़कर रख दिया था।

विद्या बालन ने Galatta India को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें अपने करियर की शुरुआत में एक तमिल फिल्म से सिर्फ दो दिनों के अंदर ही बाहर कर दिया गया था। उस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर के अपमानजनक शब्दों ने उनके सेल्फ-कॉन्फिडेंस पर गहरा असर डाला था।

प्रोड्यूसर के अपमानजनक शब्द

विद्या ने पुराने दिन याद करते हुए कहा, “मैंने एक तमिल फिल्म की थी। दो दिन शूटिंग करने के बाद मुझे अचानक हटा दिया गया। मैं अपने माता-पिता के साथ उस प्रोड्यूसर से मिलने चेन्नई उसके ऑफिस गई। उसने हमें फिल्म के कुछ क्लिप्स दिखाए और मेरे माता-पिता से कहा, ‘देखिए, किसी एंगल से ये हीरोइन लगती है?’ उसने कहा कि मुझे एक्टिंग और डांस करना नहीं आता। मैं सोच रही थी कि मुझे तो एक्टिंग और डांस करने का मौका ही नहीं मिला।”

उस समय विद्या काफी आहत हुई थीं। उन्होंने इसका जिक्र करते हुए बताया कि उस अपमानजनक टिप्पणी के बाद उन्होंने 6 महीने तक खुद को आईने में नहीं देखा। विद्या कहती हैं, “6 महीने तक मैंने खुद को आईने में नहीं देखा, मुझे ऐसा लगा कि मैं बदसूरत हूं। अगर किसी को रिजेक्ट करना है तो ठीक है, पर शब्दों का प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए। शब्द बहुत ताकतवर होते हैं, वे या तो किसी को तोड़ सकते हैं या उसे संवार सकते हैं। मैं वो घटना कभी नहीं भूल सकती। उस प्रोड्यूसर के शब्दों ने मेरी सेल्फ-इमेज को पूरी तरह से खत्म कर दिया था।”

विद्या बालन का करियर ग्राफ

यह अनुभव विद्या के करियर के शुरुआती दिनों का था, जब वे 1995 में टीवी शो ‘हम पांच’ से अपने एक्टिंग करियर में कदम रख चुकी थीं। 2003 में बंगाली फिल्म भालो थेको से उन्होंने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद 2005 में परिणीता ने उन्हें इंडस्ट्री में एक खास पहचान दी, जहां उन्होंने सैफ अली खान और संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका निभाई। परिणीता के बाद विद्या बालन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने द डर्टी पिक्चर (2011) में शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया। इसके बाद कहानी (2012) जैसी हिट थ्रिलर फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने अपनी खास जगह बनाई।

भूल भुलैया 3 की तैयारियां

अब विद्या बालन भूल भुलैया 3 में नज़र आने वाली हैं, जो दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, जिसमें विद्या के साथ माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। फिल्म में कार्तिक एक बार फिर अपने फेमस किरदार ‘रूह बाबा’ के रूप में लौट रहे हैं, जिसे दर्शकों ने पिछली फिल्मों में बेहद पसंद किया था।

Related Articles