Home » RANCHI CRIME NEWS: परिवार पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज कराने एयरपोर्ट थाना पहुंचे पीड़ित के साथ पुलिस ने की मारपीट

RANCHI CRIME NEWS: परिवार पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज कराने एयरपोर्ट थाना पहुंचे पीड़ित के साथ पुलिस ने की मारपीट

महिलाओं और बच्चों को पीटने और कपड़े फाड़ने का आरोप, सिटी एसपी की फटकार के बाद दर्ज हुई एफआईआर

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: 21 अक्टूबर की देर रात एक परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामना आया है। घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू बस्ती की है। आरोप है की हमलावरों ने ना सिर्फ घर में घुसकर मारपीट की, बल्कि महिलाओं के कपड़े भी फाड़ दिए। इसके बाद पीड़ित ने मंगलवार की रात एयरपोर्ट थाना में एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया। बुधवार को जब पीड़ित केस नंबर मांगने थाना पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी ने पीड़ित का मोबाइल छीनकर उसे मारा। हालांकि मारपीट की शिकायत के बाद सिटी एसपी पारस राणा ने फटकार लगाते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।

जानें क्या है पूरा मामला

पीड़ित मनीष लोहरा ने अपने आवेदन में बताया है कि 21 अक्टूबर की रात के करीब 9.15 बजे अपने परिजनों के साथ घर पर था। तभी गांव के लगभग 20-25 लोग मेरे घर पर आ धमके। जिसमें संदीप नायक, प्रिंस नायक, बजरंग नायक, वीरन नायक, पवन नायक, अभिषेक नायक, आकाश नायक, सुमित नायक, अजीत नायक, राजकुमार नायक, रेखा देवी, अंजली देवी, पूजा देवी, सोनी देवी व अन्य लोग शामिल थे।

मनीष लोहरा ने बताया कि आरोपियों ने पहले गाली-गलौज किया और मेरे बाल खींचे। इसके बाद लाठी, डंडे व हथियारों से हमला बोल दिया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा व बुरी तरह पीटा गया। हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। भाई अर्जुन लोहरा बीच-बचाव करने आया तो उस पर भी हमला किया गया। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने पारिवारिक झगड़े का बहाना बनाकर सुनियोजित तरीके से हमला किया। परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

मनीष लोहरा ने कहा कि यदि समय पर पुलिस कार्रवाई नहीं की गई तो परिवार को जान का खतरा बना रहेगा। इससे पहले 3 सितंबर को भी करमा पूजा के दिन मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी और हमला भी किया गया था। मैं तो इस हमले में बच गया लेकिन मेरे भतीजे को इनलोगों ने मारा। मोहल्ले की बात समझकर मैंने थाना पुलिस में कंप्लेन नहीं की थी।

READ ALSO: Khunti Road Accident : खूंटी में कार व बाइक में सीधी टक्कर, तमाड़ निवासी मजदूर की मौत, चालक फरार

Related Articles

Leave a Comment