नूंह/गुरुग्राम : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल गुरुग्राम की बृजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में बवाल हो गया। सोमवार को उपद्रवियों ने बृजमंडल यात्रा कर रहे लोगों के वाहनों पर पथराव और आगजनी की गई है। इससे वहां दो गुटों में टकराव की स्थिति के बाद हिंसक झड़प हुई। इसमें तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई।
उपद्रवियों ने फूंक डाले दर्जनों वाहन, साइबर थाना में भी हमला
पुलिस पर भी पथराव किया गया। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के अनुसार, हिंसा में 2 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई जबकि 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने बाजार बंद करा दिए और नूंह और हथीन में इंटरनेट डाउन कर दिया गया है। उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया।
बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। हंगामे को देख पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। मेवात के कस्बे नगीना और फिरोजपुर-झिरका में भी कई जगह आगजनी की गई।
बताया गया कि सोमवार की सुबह गुरुग्राम के सिविल लाइन से शुरू हुई बृजमंडल यात्रा जैसे ही मेवात में पहुंची तभी उपद्रवियों ने हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस पर भी जमकर पथराव कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बाजार बंद करवा दिए।
नूंह और हथीन में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। इस विवाद के कारण मंदिर में हजारों लोग फंसे हैं। इधर, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शांति बहाल करने और मौके पर अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात करने की बात कही है। इस संबंध में विज ने केंद्र सरकार से भी बात की है। गृह मंत्री ने कहा कि मौके पर पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया जा रहा है। जहां-जहां पर लोग फंसे हुए हैं, उन्हें निकाला जा रहा है।
अचानक हुआ हमला
लोगों का कहना है कि मेवात में बृजमंडल यात्रा पर स्थानीय अराजक लोगों ने उस वक्त हमला बोल दिया, जब सैकड़ों लोग वाहन पर सवार होकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने नूंह स्थित नल्हड़ शिव मंदिर में जा रहे थे। गुरुग्राम के विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि यह हमला अचानक हुआ है।
कई गाडियों को आग के हवाले कर दिया गया। इनमें एक मीडिया की गाड़ी और दो पुलिस की गाडियों भी शामिल हैं। यात्रा पर हुए हमले में यह जानकारी जरूर सामने आ रही है कि यात्रा पर हमला करने के लिए शरारती तत्वों ने पहले से ही तैयारी की हुई थी। लोग तलवार और कट्टा लेकर नूंह में छिपे हुए थे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नूंह के साथ-साथ गुरुग्राम और पलवल पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने अराजक तत्वों पर काबू पाने के लिए गुरुग्राम और पलवल जिला से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई है।