सेंट्रल डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कुछ समय अपने मन की शांति के लिए निकाला। और दोनों 20 अक्टूबर को करवा चौथ की रात मुंबई में अमेरिकी गायक कृष्ण दास द्वारा आयोजित कीर्तन में शामिल हुए।
इवेंट को एन्जॉय करते हुए तस्वीरें हुई वायरल
इस कार्यकम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी, जिसमे अनुष्का शर्मा ताली बजाते हुए और माहौल का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं, उनके संग विराट भी इस इवेंट को एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को कार्यक्रम के आयोजकों ने ही शेयर किया था एवं कहा, “विराट और अनुष्का मुंबई में कृष्ण दास लाइव में हमारे साथ शामिल हुए और आशीर्वाद लिया और शांत माहौल से जुड़े। उनकी मौजूदगी ने इस समारोह को और भी खास बना दिया।” इसके अलावा कीर्तन का आनंद लेते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
यह पहली बार नहीं है
यह पहली बार नहीं है जब विराट और अनुष्का ने कृष्ण दास के कीर्तन में हिस्सा लिया हो। इससे पहले इस साल जुलाई में भी यह जोड़ा लंदन में कृष्ण दास के कीर्तन में शामिल हुआ था। विराट और अनुष्का के ऐसे ही कई भक्ति और आराधना से जुड़े फोटोज और वीडियो इण्टरनेंट पर आते ही रहते है। इस से कपल्स का इंडियन कल्चर और आध्यात्मिकता की ओर झुकाव दिखता है।
विराट कोहली का क्रिकेट शेड्यूल
क्रिकेट की बात करें, तो विराट कोहली कीर्तन के बाद पुणे जाएंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर, 2024 को वहीं होगा। पहला मैच हारने के बाद, भारतीय टीम की कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी।
अनुष्का शर्मा की वापसी
अनुष्का शर्मा क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर आधारित बायोपिक “चकदा एक्सप्रेस” से अभिनय में वापसी करने वाली थीं, लेकिन नेटफ्लिक्स की यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है।
Read Also- India VS New Zealand : पुणे में भारत की जीत पक्की, जानें पिच का मिजाज और विराट-अश्विन का रोल