Home » Virat Kohli IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक भारत क्यों लौटे विराट कोहली? जानिए वजहें

Virat Kohli IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक भारत क्यों लौटे विराट कोहली? जानिए वजहें

by Rakesh Pandey
Virat Kohli IND vs SA
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के चहेते बल्लेबाज विराट कोहली 26 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में शुरू होने वाली (Virat Kohli IND vs SA) दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही वापस भारत लौट आए हैं। इसका कारण पारिवारिक कारण बताया जा रहा है। कोहली टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई से अनुमति मिलने के बाद तीन दिन पहले ही मुंबई के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने प्रिटोरिया में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया।

Virat Kohli IND vs SA: जोहान्सबर्ग में होगी टेस्ट सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का मैच 26 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी भी तीन दिन बचे हुए हैं। (Virat Kohli IND vs SA) टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने टी20 और वनडे सीरीज अफ्रीका से खेली थी। भारत और अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई थी, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। गौरतलब है कि इन दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली को आराम दिया था।

विराट सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए ही अफ्रीका दौरे पर थे। (Virat Kohli IND vs SA) लेकिन सीरीज से पहले ही वो अचानक वापस भारत लौट आए हैं।

बीसीसीआई ने बताया, चिंता की कोई बात नहीं

विराट कोहली के अचानक भारत लौटने से सवाल खड़े हो गए हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने संकेत दिया है कि चिंता की कोई बात नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में टीम के साथ दोबारा जुड़ने की उम्मीद है और दोनों टेस्ट मैचों में हिस्सा लेने की संभावना है। (Virat Kohli IND vs SA) टेस्ट सीरीज से पहले अचानक विराट कोहली के वापसी की वजह फैमिली इमरजेंसी बताई जा रही है।

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली टेस्ट सीरीज ने बाहर नहीं हुए हैं। विराट जल्द ही साउथ अफ्रीका वापसी कर लेंगे। लेकिन, उनके आने-जाने की वजह से उनकी प्रैक्टिस पर असर जरूर पड़ने वाला है। (Virat Kohli IND vs SA)

कोहली का रहेगा अहम रोल

Virat Kohli IND vs SA

बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का सबसे अहम रोल रहेगा। (Virat Kohli IND vs SA) साउथ अफ्रीका में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। ऐसे में विराट पर बल्लेबाजी की ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। विराट ने साउथ अफ्रीका में 51 से ज्यादा की औसत से 719 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। अगर विराट का बल्ला चला और गेंदबाजों का साथ मिला, तो इस बार ये कारनामा किया जा सकता है। (Virat Kohli IND vs SA)

चोट की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ हुए बाहर

26 साल के गायकवाड़ को 19 दिसंबर को दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं। बीसीसीआई ने तीसरे वनडे से पहले गुरुवार को यह जानकारी दी थी। अब यह साफ हो गया है कि ऋतुराज टेस्ट सीरीज के दौरान भी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाएंगे और इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम से रिलीज किया गया है। उन्होंने कहा, वह दूसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए चोट लगा बैठे थे और उससे पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं।

तीसरे वनडे में भी ऋतुराज नहीं खेले थे और बीसीसीआई ने कहा था कि वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वहीं, अब यह सामने आया है कि दोनों टेस्ट मैचों में से किसी से भी पहले उनके ठीक होने की कोई संभावना नहीं है। टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद उन्हें तुरंत रिलीज करने का फैसला किया है। उनके शनिवार तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।

READ ALSO: IND Vs SA: भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा, संजू सैमसन रहे तीसरे वनडे के हीरो

Related Articles