Home » RANCHI NEWS: श्री श्याम मंदिर में मनाया गया विरुथिनी एकादशी पर्व

RANCHI NEWS: श्री श्याम मंदिर में मनाया गया विरुथिनी एकादशी पर्व

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को विरुथिनी एकादशी पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है और इसी भाव के साथ सुबह से ही भक्तगण श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ पड़े। सुबह श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया। उनका लाल गुलाब, जूही, बेला और रजनीगंधा जैसे ताजे और सुगंधित फूलों से आकर्षक रूप से श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर में विराजमान शिव परिवार और हनुमान जी का भी विशेष श्रृंगार किया गया।

श्याम नाम की दिव्य ज्योति प्रज्वलित

श्याम प्रभु के जयकारों के बीच श्री श्याम नाम की दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गई। भक्तगण अपनी मनोकामनाओं के साथ कतारबद्ध होकर दिव्य ज्योति में आहुति अर्पित कर रहे थे। इस दौरान खूब सज्यो दरबार खाटू वाले को, हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया जैसे भजनों की गूंज से मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। श्रद्धालुओं ने श्री श्याम को मिष्ठान, फल, मेवा और केसरिया दूध का भोग अर्पित किया। महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इनका रहा सहयोग

इस आयोजन को सफल बनाने में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनियां, चंद्र प्रकाश बागला, नितेश केजरीवाल, मनोज ढांढनियां, प्रियांश पोद्दार, केशव सारस्वत, प्रदीप अग्रवाल व मधुसूदन सारस्वत का विशेष योगदान रहा।

Related Articles