Home » Visakhapatnam-Patna Festival Special Train : विशाखापटनम – पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 मार्च से, जानें टाइम और सभी डिटेल्स

Visakhapatnam-Patna Festival Special Train : विशाखापटनम – पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 मार्च से, जानें टाइम और सभी डिटेल्स

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : होली और अन्य प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्या 08537/08538 विशाखापटनम – पटना – विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन विशेष रूप से यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जाएगी और इसमें रांची के रास्ते विशाखापटनम और पटना के बीच यात्रा की सुविधा मिलेगी।

ट्रेन का विवरण और टाइमिंग

ट्रेन संख्या 08537 विशाखापटनम – पटना स्पेशल (Via Ranchi) कुल तीन बार चलेगी, जिनकी तारीखें 16, 23 और 30 मार्च हैं। यह ट्रेन विशाखापटनम से रविवार की शाम 7:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है:

  • विशाखापटनम : रविवार को शाम 7:30 बजे
  • रायगढ़ा : रात 10:15 बजे
  • टीटलागढ़ : रात 1:05 बजे
  • संबलपुर : सुबह 3:35 बजे
  • राउरकेला : सुबह 7:35 बजे
  • हटिया : दोपहर 12:15 बजे
  • रांची : दोपहर 12:35 बजे
  • पटना : सोमवार की रात 9:00 बजे

कोच और सुविधाएं

इस विशेष ट्रेन में यात्रियों के लिए विभिन्न श्रेणियों के कोच होंगे, जिनमें एसएलआरडी, जनरेटर यान, सामान्य श्रेणी, द्वितीय श्रेणी स्लीपर, वातानुकूलित 3-टियर (ईकानमी) और वातानुकूलित 2-टियर कोच शामिल होंगे। इस ट्रेन के परिचालन से विशाखापटनम और पटना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी, विशेषकर त्योहारों के समय जब ट्रेन में अधिक भीड़ रहती है।

Related Articles