Home » 16GB RAM और 120W चार्जिंग के साथ Vivo X100 Series भारत में लॉन्च , जानिए कितनी है कीमत

16GB RAM और 120W चार्जिंग के साथ Vivo X100 Series भारत में लॉन्च , जानिए कितनी है कीमत

by Rakesh Pandey
Vivo X100 Series
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलॉजी डेस्क :Vivo X100 Series: स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने उसकी सबसे ‘महंगी’ और फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने Vivo X100 Pro और X100 नाम से दो स्‍मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें 16 जीबी तक रैम है। हर बार की तरह इस बार भी ZEISS के साथ पार्टनरशिप में कैमरों को सेटअप किया है और दावा है कि यूजर्स को नए लेवल की फोटोग्राफी का अनुभव होगा। नए वीवो फोन 100x तक जूम कैप्‍चर कर सकते हैं।

Vivo X100 Series के फीचर्स

Vivo X100 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन एक अद्वितीय विज्ञान का परिचय हैं। ये 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। डिस्प्ले का रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है और इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट की सुविधा है, जो एक सुंदर, स्मूथ डिस्प्ले प्रदान करती है। फोन के डिस्प्ले में PWM डिमिंग और HDR10+ जैसी विशेषताएं शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं को विविध रंगों का आनंद लेने में मदद करती हैं। इन फोन्स का डिस्प्ले 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

कर्व्ड डिस्प्ले के साथ किया गया डिजाइन

वीवो X100 सीरीज के दोनों फोन कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर है, जो उच्च दक्षता और प्रदर्शन के लिए शक्तिशाली है। इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स ने रैम के क्षेत्र में भी कमाल की उपयोगिता दिखाई है। ये 16GB तक की RAM और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ता उच्च-स्तरीय प्रोसेसिंग की सुविधा से लेकर अधिक मात्रा में डेटा और एप्लिकेशन स्टोर कर सकते हैं।

जानिए कैमरा क्वालिटी

Vivo X100 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 1 इंच सेंसर वाला 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा मिलता है। फोन में 100x जूम का सपोर्ट दिया गया है। Vivo X100 भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा है, जो उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

फोन में इसके अलावा 64MP का टेलीफोटो और 50MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा है। विभिन्न लेंसेज़ का उपयोग करके यह विविध तरीके से तस्वीर लेने में उपयोगी होता है। इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा शामिल है।

बैटरी क्षमता

इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को एक डेडिकेटेड इमेज चिप के साथ पेश किया गया है। बेस मॉडल में V2 इमेजिंग चिप का इस्तेमाल हुआ है, जबकि प्रो मॉडल V3 चिप के साथ आता है। Vivo X100 में 5000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। वहीं, Vivo X100 Pro में 5,400mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करते हैं। इसके अलावा ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर के साथ आते हैं।

जानिए Vivo X100 Series की कीमत

Vivo X100 Pro एक ही स्टोरेज वेरिएंट 16GB RAM + 512GB में आता है। फोन की कीमत 89,999 रुपए है। इसे एक ही कलर ऑप्शन Asteroid Black में लॉन्च किया गया है। Vivo X100 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपए है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 69,999 रुपए में आता है। यह दो कलर ऑप्शन्स- Stargaze Blue और Asteroid Black में आता है।

READ ALSO: Youtube से घर बैठे लाखों रुपये कमाएं, बस करने होंगे आपको इतने सब्सक्राइबर्स

Related Articles