नई दिल्ली : दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में संदिग्ध को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और दो फायर किए गए कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 मई को रात करीब 10:30 बजे, नंद नगरी थाना की पुलिस टीम, जिसमें कांस्टेबल मुकेश, परमजीत और जितेंद्र शामिल थे, डिस्ट्रिक्ट पार्क, ए-ब्लॉक नंद नगरी में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक वांछित अपराधी के पार्क के उत्तरी हिस्से में, वजीराबाद रोड फ्लाईओवर के सामने होने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा।
जब पुलिस ने संदिग्ध को रुकने और जांच के लिए कहा, तो उसने खतरा भांपकर पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने संयम बरतते हुए उसे चेतावनी दी और आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने दोबारा गोली चलाई। खतरे का आकलन करते हुए और आत्मरक्षा में, कांस्टेबल परमजीत ने अपनी सर्विस पिस्टल से दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली संदिग्ध के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह लड़खड़ा गया। पुलिस ने तुरंत उसे काबू में कर लिया और उसका हथियार छीन लिया। मौके से एक पिस्टल और दो फायर किए गए कारतूस बरामद किए गए।
घटना के बाद क्राइम और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। घायल संदिग्ध को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। संदिग्ध की पहचान सुहैल उर्फ चिकना उर्फ चप्पर ( 22) के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि सुहैल डीजीबी रोड थाने में दर्ज एक डकैती और हत्या के मामले और ज्योति नगर थाने में दर्ज एक डकैती के मामले में वांछित था। इसके अलावा, वह पहले भी डकैती और चोरी के दो मामलों में शामिल रहा है। सुहैल के अन्य मामलों में शामिल होने की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आगे की जांच जारी है।