Home » RANCHI NEWS: वक्फ सुधार से गरीब मुसलमान को मिलेगा उनका हक : सीपी सिंह

RANCHI NEWS: वक्फ सुधार से गरीब मुसलमान को मिलेगा उनका हक : सीपी सिंह

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला द्वारा शनिवार को वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत वक्फ सुधार कानून को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वक्फ सुधार कानून 2025 के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और इसके लाभ से लोगों को अवगत कराना था। रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर अब सिर्फ चुनिंदा लोगों या राजनीतिक हित साधने वालों का अधिकार नहीं रहेगा। वक्फ सुधार कानून 2025 सुनिश्चित करेगा कि गरीब मुसलमानों को भी उनका हक मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समाज को वर्षों से भ्रमित करती आई है, लेकिन मोदी सरकार मुस्लिम हितों की सच्ची हितैषी है।

बीजेपी ने मुस्लिम समाज के हित में लिया निर्णय

कार्यक्रम संयोजक कमाल खान ने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, जबकि भाजपा सरकार उनके विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे धारा 370 हो, तीन तलाक का मुद्दा हो या वक्फ कानून में संशोधन भाजपा ने हमेशा मुस्लिम समाज के हित में निर्णय लिए हैं। रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से समाज को यह बताना आवश्यक है कि वक्फ कानून में किए गए संशोधन से गरीब मुसलमानों को क्या लाभ मिलेगा और कैसे कांग्रेस ने वर्षों तक उन्हें सिर्फ वोट बैंक माना।

इनकी रही मौजूदगी 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरुण साहू ने की और संचालन ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज ने किया। इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, आरती कुजूर, गंगोत्री कुजूर, जीतू चरण राम, अनवर हयात, काजिम कुरैशी समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के कार्यकर्ता, अधिवक्ता, डॉक्टर और आम नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles