Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ पर के अवसर पर जिले भर में “कांच ही बांस के बहंगिया…” समेत छठी मैया के अन्य गीत गूंजते रहे। शहर हो या गांव सभी क्षेत्र में हर रास्ता छठ घाट से जुड़ा रहा। जिले भर में कुएं, तालाब, नदी घाटों पर छठ व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। वहां व्रतियों ने पूजा-अर्चना कर अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया।
जिले भर में व्रतियों ने अर्पित किया अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य
चाईबासा, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर समेत जिले के सभी प्रखंडों में छठ घाटों पर व्रती और श्रद्धालु जुटे। वहीं सामाजिक संस्थाओं ने नदी घाटों पर विभिन्न संगठनों व संस्थाओं ने स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं के बीच दूध, अगरबत्ती, जल और पूजन सामग्री निःशुल्क वितरित किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चाईबासा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि श्रद्धालु आराम से अपनी पूजा-अर्चना कर सकें। छठ महापर्व का समापन कल उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ होगा। छठ घाट पर पुलिस प्रशासन और दंडाधिकारी तैनात थे।
Read Also: Chaibasa News : कैबिनेट मंत्री दीपक बिरूवा का आवास घेरने निकले ग्रामीणों को पुलिस ने रोका


