Home » पश्चिम बंगाल में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 90 प्रतिशत बच्चे हुए पास, पूर्वी मेदिनीपुर जिला अव्वल

पश्चिम बंगाल में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 90 प्रतिशत बच्चे हुए पास, पूर्वी मेदिनीपुर जिला अव्वल

by The Photon News Desk
WB Board Results
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता/WB Board Results: पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा की, जिसमें करीब 90 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 89.98 प्रतिशत है।

WB Board Results:करीब 56 प्रतिशत छात्राएं हुईं उत्तीर्ण

पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न जिलों में पूर्वी मेदिनीपुर जिला 95.77 प्रतिशत सफल विद्यार्थियों के साथ शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि इस साल कुल 7,55,324 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिनमें करीब 56 प्रतिशत बालिकाएं थीं।

1.23 प्रतिशत छात्रों ने लाए 90% से अधिक अंक

पिछले साल बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत था। इस साल 42.9 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक एवं 1.23 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। कुल 58 विद्यार्थियों ने शीर्ष दस रैंक में स्थान हासिल किया है, जिनमें से 23 लड़कियां हैं।

READ ALSO : IPPB Vacancy : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आईटी एग्जीक्यूटिव के 54 पदाें के लिए निकली वेकेंसी

Related Articles