पटना : बिहार में गर्मी ने अपनी पूरी ताकत से दस्तक दे दी है। दिन के समय सूरज की तपिश के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले 24 घंटों में चिलचिलाती धूप ने राज्य में तापमान को 41.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया। इस दौरान गर्म हवाओं की वजह से मई और जून में चलने वाली लू का अहसास भी होने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में मौसम में कुछ बदलाव की संभावना जताई है, लेकिन फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
आज का मौसम कैसा रहेगा
बिहार मौसम विभाग ने आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 28 मार्च को भी राज्य में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि कुछ अन्य जिलों में यह तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बिहार के प्रमुख जिलों में, जैसे कि कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना, रोहतास, जहानाबाद, गया, जमुई, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, अरवल और बांका में तापमान 38 से 40 डिग्री तक जा सकता है।
वहीं, अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा, बिहार में आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।
बिहार में बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें, तो अधिकतम तापमान बक्सर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, वाल्मिकीनगर 36.6 (1.1), मोतिहारी 37.5 (1.9), जीरादेई 40 (3.2), मुजफ्फरपुर 36.8 (2.8), छपरा 36.3 (1.7), पुपारी 36.4 (1.6), वैशाली 38.9 (3), मधुबनी मार्च 39.5(2.7), दरभंगा 39.1 (3.1), सुपौल 36.1(0.9), मधेपुरा 26 (1.4), फारबिसगंज 34.2 (0), किशनगंज (0), बक्सर 41.4 (2), भोजपुर 38.9 (2.4), पटना 38.6(2.9), पूसा 36.8 (1.8), अगवानपुर 35.7 (1.2), बेगूसराय 38.6 (2.5), खगड़िया 40.6 (2.6), पूर्णिया 35.7 (0.9), कटिहार 34.9 (0.4), सासाराम 38.9 (2.3), अरवल 38.8 (2.7), औरंगाबाद 39.7 (3.6), गया 39 (2.3), शेखपुरा 39.6 (2.5), भागलपुर 38 (2.8) और बांका में 39(16) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।