Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमला मेडिकल में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मेडिकल स्टोर संचालक डॉ. आनंद कुमार महतो की दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे लाखों रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और चेक बुक पर हाथ साफ कर दिया।
बिजली गुल होने का चोरों ने उठाया फायदा
डॉ. आनंद कुमार महतो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी और बिजली गुल थी। उनका इनवर्टर भी काम नहीं कर रहा था। ऐसी स्थिति में उन्होंने शाम करीब 7 बजे अपनी मेडिकल शॉप बंद कर हरिगुटू स्थित अपने आवास लौट गए थे।
सुबह दुकान पहुंचने पर खुली चोरी की पोल
शुक्रवार सुबह जब डॉ. महतो दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे के शटर के दोनों ताले टूटे हुए हैं। अंदर जाकर देखने पर उन्हें पता चला कि दराज से नकदी और चेक बुक गायब है। उन्होंने तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से मुश्किल
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है, जिसके कारण चोरों की पहचान करने और जांच को आगे बढ़ाने में थोड़ी मुश्किल आ रही है। हालांकि, पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है।