Home » West Singhbhum: जिला टॉपर बनी मारवाड़ी प्लस टू की राजश्री

West Singhbhum: जिला टॉपर बनी मारवाड़ी प्लस टू की राजश्री

राजश्री ने पत्रकारों को बताया कि वह राजनीति विज्ञान से स्नातक करेंगी। उसका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है। अपनी सफलता की बाबत कहा कि वह लगभग आठ घंटे प्रतिदिन स्वाध्याय करती थी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय की छात्रा राजश्री लोहार ने सफलता का परचम लहराते हुए इंटर आर्ट्स की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। राजश्री पश्चिमी सिंहभूम जिले में इंटर आर्ट्स की टॉपर बनी है। राजश्री को 447 अंक 89.4 प्राप्त हुए। राजश्री को 85, संस्कृत में 95, इतिहास में 95, भूगोल में 90 तथा राजनीति विज्ञान में 82 अंक मिले हैं। राजश्री के पिता बबलू लोहार दिव्यांग हैं। माता शकुंतला देवी दिल्ली में एक कंपनी में काम करती है।

राजश्री का लालन-पालन और पढ़ाई-लिखाई शहर में ही अपनी नानी दरबी देवी के चिरंजी ब्लॉक स्थित घर में हुआ। नानी की पेंशन और मां द्वारा दिल्ली से भेजे गए पैसे से पढ़ाई की और जरूरतों को पूरा किया।

राजश्री बनना चाहती है आईएएस अधिकारी

राजश्री ने पत्रकारों को बताया कि वह राजनीति विज्ञान से स्नातक करेंगी। उसका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है। अपनी सफलता की बाबत कहा कि वह लगभग आठ घंटे प्रतिदिन स्वाध्याय करती थी। स्मार्ट क्लासेज से ट्यूशन भी की। वहीं डाउट होने पर इंटरनेट और गूगल का भी उपयोग किया। राजश्री ने अपनी सफलता का श्रेय नानी दरबी देवी और मां शकुंतला देवी को दिया।

Raed Also: District Topper: कृष्णपद गोराई ने पकौड़ी बेच कर बेटी को बनाया जिला टॉपर

Related Articles