Home » पश्चिमी सिंहभूम में गृह रक्षक भर्ती के लिए शारीरिक जांच एवं परीक्षा का शेड्यूल

पश्चिमी सिंहभूम में गृह रक्षक भर्ती के लिए शारीरिक जांच एवं परीक्षा का शेड्यूल

शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा के लिए प्रखंड वार निर्धारित तिथि एवं समय सीमा के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

by Rajeshwar Pandey
West Singhbhum Home Guard physical test schedule 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक नव नामांकन हेतु जिला स्कूल मैदान-चाईबासा (चाईबासा रेलवे स्टेशन के नजदीक) में निर्धारित शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा के लिए निम्नलिखित शेड्यूल जारी किया गया है।

22 जुलाई 2025, प्रखंड- झींकपानी एवं नोवामुंडी

झींकपानी प्रखंड

सुबह 6:00 बजे रोल क्रमांक- 100001 से रोल क्रमांक- 100200 तक

सुबह 7:00 बजे रोल क्रमांक- 100201 से रोल क्रमांक- 100400 तक

सुबह 8:00 बजे रोल क्रमांक- 100401 से रोल क्रमांक- 100600 तक

सुबह 9:00 बजे रोल क्रमांक- 100601 से रोल क्रमांक- 100729 तक

नोवामुंडी प्रखंड

सुबह 10:00 बजे रोल क्रमांक- 100001 से रोल क्रमांक- 100200 तक

सुबह 11:00 बजे रोल क्रमांक- 100201 से रोल क्रमांक- 100294 तक

23 जुलाई 2025, प्रखंड- कुमारडुंगी एवं मंझारी

कुमारडुंगी प्रखंड

सुबह 6:00 बजे रोल क्रमांक- 100001 से रोल क्रमांक- 100200 तक

सुबह 7:00 बजे रोल क्रमांक- 100201 से रोल क्रमांक- 100466 तक

मंझारी प्रखंड

सुबह 8:00 बजे रोल क्रमांक- 100001 से रोल क्रमांक- 100200 तक

सुबह 9:00 बजे रोल क्रमांक- 100201 से रोल क्रमांक- 100400 तक

सुबह 10:00 बजे रोल क्रमांक- 100401 से रोल क्रमांक- 100600 तक

सुबह 11:00 बजे रोल क्रमांक- 100601 से रोल क्रमांक- 100720 तक

निर्धारित तिथि एवं समय पर आएं अभ्यर्थी , परीक्षा केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं

अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे प्रखंडवार निर्धारित तिथि को रोल क्रमांक के अनुसार तय समय पर परीक्षा स्थल पहुंच जाएं। शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा के लिए प्रखंड वार निर्धारित तिथि एवं समय सीमा के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

खूंटपानी प्रखंड के अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा संपन्न

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जिला स्कूल मैदान-चाईबासा में आज दूसरे दिन सोमवार को गृह रक्षक नव नामांकन के तहत शारीरिक जांच एवं अन्य जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को खूंटपानी प्रखंड के अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा संचालित किया गया।

Also Read: Jamshedpur Mahila Congress Nyay Yatra : जमशेदपुर में महिला कांग्रेस की न्याय यात्रा, महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज

Related Articles

Leave a Comment