Home » क्या कहा पीएम मोदी ने इटली की PM मेलोनी के साथ बने उनके मीम्स पर..

क्या कहा पीएम मोदी ने इटली की PM मेलोनी के साथ बने उनके मीम्स पर..

इंटरनेट पर लोग अक्सर कहते हैं कि आपको इटली के बारे में बहुत कुछ पता है। आप इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे? क्या आपने वे मीम्स नहीं देखे हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

PM Modi podcast with Nikhil Kamath: शेयर ट्रेडिंग एप जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉडकास्ट सीरीज लोगों को खूब भा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पॉडकास्ट के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Giorgia Meloni) और उन पर बने तमाम ‘मेलोडी मीम्स’ पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। PM ने कहा कि ‘वो तो चलता रहता है’।

हेलो फ्रॉम द ‘Melodi’

गौरतलब है कि G-7 शिखर सम्मेलन में इटली की प्राइम मिनिस्टर मेलोनी और PM मोदी ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, जिसमें वो PM मोदी के साथ हाथ हिलाते हुए कहती हैं, ‘हैलो फ्रॉम द Melodi Team’। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई थी।

निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट

इस पॉडकास्ट के ट्रेलर को खुद PM मोदी ने भी X पर शेयर किया और उन्होंने लिखा कि ‘मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आएगा, जितना हमें इसे आपके लिए बनाने में आया’!
पॉडकास्ट के दौरान निखिल कामथ ने पूछा कि ‘प्रधानमंत्री महोदय, चूंकि हम दूसरे देशों के बारे में बात कर रहे हैं। इसलिए मैं थोड़ा विषय से हटकर बात कर सकता हूं। मेरा फेवरेट फूड अगर आप पूछें तो मैं कहूंगा कि पिज्जा है, जो इटली से आता है। इंटरनेट पर लोग अक्सर कहते हैं कि आपको इटली के बारे में बहुत कुछ पता है। आप इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे? क्या आपने वे मीम्स नहीं देखे हैं।

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि ‘नहीं, वो तो चलता रहता है…मैं इस पर अपना समय खराब नहीं करता’।

लगभग दो घंटे के इस पॉडकास्ट में PM मोदी ने कई किस्से साझा किए और कई मुद्दों पर अपनी बेझिझक राय दी, जिनमें उन्होंने बचपन, शिक्षा, पॉलिटिक्स में उनकी एंट्री, असफलताओं और मैनेजमेंट जैसे कई मुद्दों पर बात की।

Related Articles