Home » शिवराज चौहान को क्या कह डाला TMC सांसद ने, माफी के लिए अड़ी BJP

शिवराज चौहान को क्या कह डाला TMC सांसद ने, माफी के लिए अड़ी BJP

मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, DMK और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने MGNREGA योजना के तहत कुछ राज्यों को फंड्स में कथित देरी को लेकर विरोध जताया और हंगामा किया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए “दलाल” जैसे शब्द का प्रयोग कर विवादों को हवा दे दी है। TMC सांसद ने केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय फंड्स के मामले में घेरने की कोशिश के तहत ऐसे शब्दों का प्रयोग किया था।

BJP ने दी त्वरित प्रतिक्रिया
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने पश्चिम बंगाल के सांसद से “आपत्तिजनक” भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगने की मांग की।
संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) और प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAYG) के तहत केंद्र से फंड्स पिछले तीन वर्षों से लंबित हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया कि बीजेपी वहां सरकार बनाने में नाकाम रही, इसी कारण राज्य के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

क्या कहा था TMC सांसद ने
पश्चिम बंगाल के सिरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद बनर्जी ने कहा, “शिवराज चौहान एक ‘दलाल’ (दलाल) हैं, जो अमीरों के लिए काम करते हैं… वह गरीबों के लिए काम नहीं करते, इसी कारण उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था।,” आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ने बार-बार “दलाल” शब्द का इस्तेमाल किया।

DMK और TMC सांसदों ने फंड्स में देरी पर विरोध जताया
मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, DMK और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने MGNREGA योजना के तहत कुछ राज्यों को फंड्स में कथित देरी को लेकर विरोध जताया, जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “हमें पिछले तीन सालों से फंड्स नहीं मिले हैं। वे कह रहे हैं कि कुछ गड़बड़ियाँ हैं… MGNREGA के तहत 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड हैं… हमने उन्हें कहा है कि फर्जी कार्ड्स के खिलाफ अपराधी कार्रवाई की जाए, लेकिन वे पश्चिम बंगाल के 10 करोड़ लोगों को फंड्स से वंचित नहीं कर सकते।”

Related Articles