चंडीगढ़ : आज हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) का मतदान कराया जा रहा है। हरियाणा में कुल 90 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया और शाम 6 बजे तक चलेगा। हरियाणा में मतदान के लिए कुल 20,629 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चुनावी मैदान में 101 महिलाओं के साथ कुल 1031 उम्मीदवार हैं।
वोट का मुद्दा
बीते दो बार से सरकार बना रही भारतीय जनता पार्टी की पूरी कोशिश होगी कि वो तीसरी बार भी सरकार बनाने में सफल रहे। लेकिन दशकों से दूर रही कांग्रेस भी मैदान में कमर कस कर तैयार है, जिसका सामना बीजेपी को करना पड़ सकता है। कांग्रेस ने बेरोजगारी, संविधान पर खतरा, अग्निवीर योजना सरीखे कई मुद्दे उठाए। तो दूसरी ओर बीजेपी ने पीएम मोदी का चेहरा, कांग्रेस को दलित विरोधी बताकर औऱ राज्य व केंद्र सरकार के कामकाज को दिखाकर वोट मांगा है।
राज्य में करीब 2 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में BJP, कांग्रेस, AAP के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल (INL), बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP), जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) चुनावी मैदान में खड़े हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार भी उतरे हैं।
कौन-कौन हैं चर्चित उम्मीदवार
प्रमुख उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करें तो मुख्यमंत्री (CM) नायब सिंह सैनी (लाडवा), भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), अभय सिंह (ऐलनाबाद), दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), अनिल विज (अंबाला कैंट) ओपी धनखड़ (बादली), रेसलर विनेश फोगाट (जुलाना) औऱ निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल (हिसार) से चुनाव लड़ रहे हैं।