Home » क्या है टाइम आउट जिसके जरिए आउट हुए श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज

क्या है टाइम आउट जिसके जरिए आउट हुए श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप का 38वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को हरा दिया। हालांकि इस मैच में जीत हार से ज्यादा चर्चा श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज का हाउट होने को लेकर है। क्योंकि इस मैच में मैथ्यूज को टाइम हाउट दिया गया।
मैथ्यूज का क्रीज पर आना। बांग्लादेश की उनके ख़िलाफ़ अपील और अंपायरों का उनको आउट देना, ये पूरी तरह से ड्रामा व रोमांच से भरा हुआ था। यही वजह है कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसर श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ सदीरा समरविक्रमा को आउट किया और इसके बाद एंजलो मैथ्यूज़ श्रीलंकाई पारी के दौरान 24.2 ओवर के बाद क्रीज़ पर आए। उन्होंने झुककर क्रीज़ पर खिंची सफ़ेद लकीर को छुआ और माथे पर हाथ लगाया। फिर हेलमेट का स्ट्रेप खींचा। स्ट्रेप कुछ दिक्कत दिखी और वो मुड़े। हेलमेट उतारकर पवेलियन की ओर इशारा किया। मानो दूसरा हेलमेट मंगा रहे हों।”

इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुस्कुराते हुए अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी और अंपायरों ने उन्हें आउट दे दिया। मैथ्यूज के तौर पर बांग्लादेश को पांचवीं कामयाबी हासिल हुई लेकिन उन्हें जिस तरह से आउट दिया गया, वो तरीका बहुत से लोगों को रास नहीं आया।

मैथ्यूज को कुछ समझ नहीं आया:

वीडियो में नजर आता है कि अंपायरों के आउट देने का फैसला मैथ्यूज को समझ नहीं आया। वे अंपायरों (रिचर्ड लिंगवर्थ और मराइस इरासम्स) के पास पहुंचे और उन्हें देर की वजह समझाने की कोशिश की। इसके बाद अंपायरों ने मुस्करा रहे शाकिब से पूछा कि क्या वो मैथ्यूज को आउट करने की अपील कर रहे हैं। इस पर शाकिब और उनकी बांग्लादेशी टीम ने कहा कि वो अपील को लेकर गंभीर हैं। जिसके बाद अंपायरों ने मैथ्यूज को मैदान में बाहर जाने को कह दिया। इस प्रकार इस विश्व कप में मैथ्यूज पहली बार टाइम हाउट का शिकार बने।

जानिए क्या होता है टाइम हाउट:

टाइम हाउट आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप 2023 के लिए तय किया कया एक नियम है। इसके तहत अगर किसी बल्लेबाज़ के आउट या रिटायर होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार होना पड़ता है। इसमें देरी होने पर विरोधी टीम अंपायर से ‘टाइम्ड आउट’ की अपील कर सकती है और नए बल्लेबाज़ को देरी करने की वजह से ‘टाइम आउट’ दिया जा सकता है। इसका इसका जिक्र किकेट के लॉ 40.1.1 में है।

शाकिब के फैसले से पुराने क्रिकेटर नाराज:

बांग्लादेश ने भले हीं टाइम्ड आउट अपील कर एंजलो मैथ्यूज को हाउट कर यह मैच जीत लिया हो लेकिर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के इस अपील पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खासे नाराज हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं। जानिए किस क्रिकेटर ने क्या कहा।

यह खेल भवना के खिलफ वकार यूनुस:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कमेंट्री के दौरान कहा, ”यह खेल की भावना के खिलाफ है। मैं इस बारे में ऐसा ही महसूस करता हूं। इस खेल में यह बहुत बड़ा क्षण है। शाकिब अल हसन ने जरूर अपील की होगी क्योंकि जब तक आप अपील नहीं करते तब तक अंपायर कोई निर्णय नहीं ले सकता।”

वकार ने आगे कहा, ”वहाँ कोई अपील नहीं होनी चाहिए थी, क्योंकि वह मैदान पर थे और अगर उनके हेलमेट में कुछ गड़बड़ है तो उन्हें इसे ठीक करने की अनुमति दी जानी चाहिए। वहीं गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ”दिल्ली में आज जो हुआ वह शर्मनाक है।”

भारत के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने कहा अगर मैं शाकिब होता तो एक कप्तान के तौर पर अपील नहीं करता। अगर मैं एंजेलो मैथ्यूज होता तो मैं हेलमेट के अलावा और भी बहुत कुछ तोड़ देता।

तो मैथ्यूज नहीं सौरव गांगुली होते टाइम हाउट के पहले शिकार:

इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहली बार है जब किसी खिलाड़ी को टाइम आउट के कारण अपना विकेट गवाना पड़ा हो। एंजलो मैथ्यूज इस नियम के तहत आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। हालांकि इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इसी तरह से आउट हो गए थे। तब भारत व दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ मैंच हो रहा था। लेकिन तब दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपनी अपील वापस ले ली थी और गांगुली आगे भी खेलते रहे थे। इस मैच में शाकिब अल हसन ने अपील वापस नहीं ली और मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने।

Related Articles