Home » SAHARANPUR NEWS : सहारनपुर में जाम हो गया जन शताब्दी एक्सप्रेस के इंजन का पहिया, ट्रेन घिसटने से मचा हड़कंप

SAHARANPUR NEWS : सहारनपुर में जाम हो गया जन शताब्दी एक्सप्रेस के इंजन का पहिया, ट्रेन घिसटने से मचा हड़कंप

अचानक ट्रेन का इंजन का पहिया जाम होने पर लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

by Rakesh Pandey
jan-shatabdi-express-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सहारनपुर: रेलवे महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस के इंजन का पहिया जाम हो गया। यह घटना नागल रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिससे ट्रेन लगभग दो घंटे तक खड़ी रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नया इंजन भेजा और ट्रेन को रवाना किया।

अचानक पहिया जाम होने से यात्रियों में अफरातफरी

जन शताब्दी एक्सप्रेस (12056) शुक्रवार को अपने निर्धारित समय पर देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लेकिन जब ट्रेन सुबह करीब 11 बजे नागल स्टेशन के पास मीरपुर फाटक से गुजर रही थी, तभी अचानक ट्रेन का इंजन का पहिया जाम हो गया। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन रुक गई। ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई, लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण ट्रैक पर घिसटी ट्रेन

इमरजेंसी ब्रेक के कारण ट्रेन ट्रैक पर घिसटती चली गई, जिससे ट्रैक के पैंड्रोल क्लिप करीब 50 मीटर तक उखड़ गए। इस वजह से ट्रैक पर रुकावट आ गई और इसके चलते अन्य ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित हुआ।

प्रभावित ट्रेनों का संचालन और मरम्मत कार्य

रेलवे अधिकारियों के द्वारा जानकारी मिलते ही एक हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और तुरंत ट्रैक की मरम्मत शुरू की। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस को सहारनपुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। अन्य ट्रेनों को भी बीच रास्ते में ही रोका गया, जिससे ट्रेन परिचालन में कुछ समय के लिए अवरोध आया।

बारीकी से जांच के बाद रवाना की गई ट्रेन

रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक की बारीकी से जांच की और यह सुनिश्चित किया कि अब ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके बाद जन शताब्दी एक्सप्रेस के लिए दूसरा इंजन भेजा गया और ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। इस घटना से लगभग एक दर्जन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा और यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान जल्दी ही कर लिया और यात्री सफर को फिर से सामान्य किया।

Read Also- THE WAQF (AMENDMENT) BILL-2025 : वक्फ संशोधन बिल पर मायावती ने सरकार को चेताया – “दुरुपयोग हुआ तो BSP करेगी मुसलमानों का समर्थन”

Related Articles