Home » विश्व कप के पहले मैच में शतक जड़ सुर्खियां बटोरने वाले रचिन रविन्द्र कौन हैं?

विश्व कप के पहले मैच में शतक जड़ सुर्खियां बटोरने वाले रचिन रविन्द्र कौन हैं?

by Rakesh Pandey
विश्व कप के पहले मैच में शतक जड़ सुर्खियां बटोरने वाले रचिन रविन्द्र कौन हैं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप के पहले मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। केवल 82 गेंद पर शतक लगाकर सबसे तेज शतक बनाने का इतिहास रच दिया।

विश्व कप के पहले मैच में शतक जड़ सुर्खियां बटोरने वाले रचिन रविन्द्र कौन हैं?

बता दें कि रचिन ने केवल 82इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 152 रन की पारी खेली तो वहीं रचिन रविंद्र ने 123 रन की नाबाद पारी खेली, दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की साझेदारी की।

पहले मुकाबले में रचिन रविंद्र का कैसा रहा प्रदर्शन?

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में रचिन रविंद्र का गेंदबाजी करते हुए काफी साधारण प्रदर्शन रहा लेकिन उन्होंने बल्ले से इसकी भरपाई कर दी। गेंदबाजी में बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 10 ओवर में 76 रन खर्च कर दिए और सिर्फ एक विकेट ही चटकाया। हालाँकि, बल्लेबाजी में नंबर 3 पर आते हुए, बेहतरीन शतक जड़ा और वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट का हिस्सा बन गए।

कॉन्वे और रचिन रविंद्र की साझेदारी

बता दें कि कॉन्वे और रचिन रविंद्र के द्वारा की गई 273 रनों की साझेदारी वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी बल्लेबाज द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। कॉन्वे ने अपनी पारी में 121 गेंद का सामना किया जिसमें 19 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, रवींद्र ने 123 रन की पारी में 96 गेंद का सामना किया. पारी में रवींद्र ने 11 चौके और 5 छक्के लगाने में सफलता हासिल की।

रचिन रविंद्र का रिकॉर्ड

रचिन रविंद्र ने मैच के दौरान एक बेहद शानदार प्रदर्शन करके इतिहास रचा है। वनडे विश्व कप में, जब वह न्यूज़ीलैंड की ओर से खेल रहे थे, तो उन्होंने मात्र 82 गेंदों पर एक शतक लगाकर दुनिया में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है। यह उनके क्रिकेट करियर का एक अत्यधिक महत्वपूर्ण और गर्वपूर्ण पल रहा। साथ ही रचिन रविंद्र ने वनडे विश्व कप में अपने पहले मैच में ही एक शतक लगाने के साथ दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज का गौरव प्राप्त किया है। वह एक नए उम्र के बेहतर बल्लेबाज के रूप में उभर रहे हैं।

कौन हैं रचिन रवि रविंद्र?

रचिन रविंद्र, जिनका जन्म विलिंगटन में हुआ, भारतीय मूल के हैं। उन्होंने विलिंगटन से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने न्यूज़ीलैंड के अंडर 19 की टीम में जगह बनाई और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए टेस्ट टीम में आए और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला।

तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से है खास कनेक्शन

रचिन रविंद्र ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े प्रशंसक है। पिता रवि कृष्णमूर्ति बंगलौर में सॉफ़्टवेयर शिल्पकार (software architect) थे। कृष्णमूर्ति बंगलौर में क्लब क्रिकेट भी खेलते थे। फिर उन्होंने न्यूज़ीलैंड जाने का फैसला किया। परिवार वहीं जा कर बस गए। रविंद्र के दादा बेंगलुरु के विजया कॉलेज में पढ़ाते थे। पिता रचिन रविंद्र नाम सचिन और राहुल के नाम पर रखा। यह उनके प्रिय क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम से मिलकर बना हैं। उन्होंने राहुल के ‘Ra’ और सचिन के ‘Chin’ को मिलाकर इस अद्वितीय नाम का चयन किया।

वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले युवा बल्लेबाज

वनडे विश्व कप में अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों में रचिन रविंद्र शामिल हैं। उन्होंने पहले मैच के जरिए वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी महत्वपूर्ण और गौरवशाली प्रस्तुति दी है। वह शीर्ष तीन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। जिन्होंने बेहद कम उम्र में यह कारनामा कर दिखाया।

1. विराट कोहली – विराट कोहली ने अपने पहले वनडे विश्व कप मैच में शतक बनाया जब उनकी आयु 22 वर्ष 106 दिन थी।
2. एंडी फ्लावर – एंडी फ्लावर की आयु थी 23 वर्ष 301 दिन जब उन्होंने अपने पहले मैच में वनडे विश्व कप में शतक बनाया।
3. रचिन रविंद्र – रचिन रविंद्र ने अपने पहले मैच में वनडे विश्व कप में शतक बनाया जब उनकी आयु 23 वर्ष 321 दिन थी।

READ ALSO : ENG vs NZ : क्रिकेट विश्व कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंगलैंड को नौ विकेट से हराया

Related Articles