Home » 50 की उम्र में भी रील्स बनाने वाली खूबसूरत महिला कौन हैं, क्यों बार बार उन्हें ट्रोल किया जाता है

50 की उम्र में भी रील्स बनाने वाली खूबसूरत महिला कौन हैं, क्यों बार बार उन्हें ट्रोल किया जाता है

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के हॉट टॉपिक बने फिल्मों के जाने माने खलनायक आशीष विद्यार्थी ने कुछ महीने पहले शादी कर सबको चौंका दिया था। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही नहीं बल्कि सभी आशीष विद्यार्थी की चर्चा कर रहे हैं। चर्चाओं का कारण सिर्फ उनकी शादी नहीं बल्कि जिनसे शादी हुई है वह भी हैं। पेशे से फैशन उद्यमी, रूपाली बरुआ से आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी रचाई है।

50 की उम्र में भी रूपाली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके रील्स आए दिन वायरल होते रहते हैं। 60 वर्ष की उम्र में अपने जिंदगी की एक नई शुरुआत करने वाले अभिनेता आए दिन ट्रोल्स होते हैं।

 

आशीष विद्यार्थी ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

आशीष विद्यार्थी ने अपने इंटरव्यू में उन लोगों (ट्रोलर्स) को जवाब दिया जो उन पर ताने देते हैं। आशीष ने कहा कि “किसी के ऊपर जजमेंट पास करना आसान होता है। हिंदी में कहावत है, ‘दूसरों का घर जब जलता है, लोग अपने हाथ सेंकते हैं।

उनकी पत्नी रुपाली बरुआ ने इस पर जवाब में कहा कि वह ताने देने वालों के बारे में ध्यान नहीं देती हैं क्योंकि वे उन्हें नहीं जानती हैं और उनके कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती हैं।

खूबसूरत होने के साथ-साथ टैलेंटेड भी हैं रूपाली

रूपाली के स्टाइल और फैशन सेंस की बात करें तो वह किसी बॉलीवुड हसीना से काम नहीं हैं। उनकी पसंद और स्टाइल का अंदाजा उनके सोशल मीडिया पोस्ट और उनकी रील्स से लगाया जा सकता है। अपने चेहरे से उम्र का परिचय ना देने वाली व रील्स में बेहद खूबसूरत एक्सप्रेशन देने वाली रूपाली रील्स बनाने में भी खूब माहिर हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैं जो रूपाली की खूबसूरती के कसीदे पढ़ते हैं। वहीं कुछ लोग हैं जो उन्हें बहुत बुरी तरह से ट्रोल करते हैं। रूपाली खूबसूरत होने के साथ साथ काफ़ी टैलेंटेड भी हैं। इस साल के जून महीने में आशीष 61 के हुए और रूपाली 50 की हैं, लेकिन उनके चेहरे पर ऐसा ग्लो है मानो वह अभी भी अपने टीनएज में हों।

बॉलीवुड गानों पर रील्म बनाने में माहिर

रुपाली बरुआ एक फैशनेबल इंस्टाग्राम यूजर (इंस्टाग्राम User) हैं, जिनके पास 1 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वे बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने में माहिर हैं और उनके डांस वीडियोज उनके इंस्टाग्राम पेज पर देखे जा सकते हैं।

रुपाली का डांस करने में विशेष रूचि है, और उन्होंने इसका सुनहरा अवसर इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा किया है। साथ ही, पियानो बजाने का भी उनका शौक है, जो उनके रंगीन इंस्टाग्राम पेज पर दिखाई देता है।

ट्रोलर्स कभी उनकी उम्र पर सवाल करते हैं तो कभी उनके रिश्ते पर। कहा जाता है कि आप अपने आसपास के सभी लोगों को खुश नहीं कर सकते। इसका बेहतरीन उदाहरण रूपाली बरुआ हैं। ट्रोलर्स उन्हें कई बातें बोलते हैं पर वह अपनी दिशा निर्धारित करके आगे बढ़ती जाती हैं।

READ ALSO : Zareen Khan: धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला

वेस्टर्न और पारंपरिक पोशाक वाले वीडियोज हो रहे वायरल

रुपाली बरुआ गुवाहाटी, असम के निवासी हैं और कोलकाता में एक फैशन स्टोर NAMEG के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्हें फैशन का दीवाना होने के साथ-साथ फैशन की गहरी जानकारी भी है। उनके वीडियोज में, आप उन्हें विभिन्न आउटफिट्स में देख सकते हैं, जिनमें वे बहुत खूबसूरत लगती हैं।

वे वेस्टर्न और पारंपरिक पोशाक पहनकर वीडियोज साझा करती है, उनके सोशल मीडिया पर ये वीडियोज वायरल होते हैं। रुपाली की यह फैशन स्टाइल उन्हें सोशल मीडिया पर एक साड़ी प्रेमिका के रूप में प्रसिद्ध करती है, और वे अक्सर साड़ी में काफ़ी खूबसूरत लगती हैं।

Related Articles