कोलकाता: हिन्दी फिल्मों की एक्ट्रेस जरीन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वॉरंट जारी कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता के सियालदह स्थित कोर्ट ने एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।
वहीं इस मामले में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं भी हैरान हूं और अपने वकील से मामले के संबंध में जांच करा रही हूं। पूरी जानकारी के बाद ही मैं कुछ क्लियर बता पाऊंगी।
मालूम हो कि ज़रीन खान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपने दिलकश लुक और पर्सनैलिटी से अपने फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। लेकिन अभी वह मुश्किलो में हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला:
दरअसल, एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ एक इवेंट कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस को कोलकाता और उत्तर 24 परगना में आयोजित 6 काली पूजा कार्यक्रमों शामिल होना था लेकिन जरीन खान उन कार्यक्रमों में नहीं पहुंची थी। सभी 6 आयोजकों ने साल 2018 में एक्ट्रेस के खिलाफ नारकेलडांगा थाने में मामला दर्ज कराया था।
नारकेलडांगा पुलिस ने सियालदह कोर्ट में एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया।
एक्ट्रेस की तरफ से कोर्ट में इस मामले में कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया। जिस पर कोर्ट ने एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वॉरंट जारी कर दिया।