इंटरटेनमेंट डेस्कः अगर आपको टीवी पर धारावाहिक देखने का शौक है, तो इस चेहरे से आप जरूर रूबरू हुए होंगे। यही चेहरा अब पुष्पा 2 जैसी सुपरहिट फिल्म में कैमियो करता नजर आय़ा, तो ऑडियंस इसे लेकर बेहद उत्सुक हो गई और जानने की कोशिश करने लगी कि आखिर यह कौन है। आइए हम बताते है कि पुष्पा-2 में कैमियो करने वाली वायरल गर्ल कौन है। इनका नाम है- आंचल मुंजाल।
आंचल मुंजाल को टीवी सीरियल परवरिश में रूपाली गांगुली के साथ देखा गया था। मां-बेटी के रिश्तों पर आधारित इस सीरियल को दर्शकों ने खूब सराहा था औऱ साथी ही आंचल की एक्टिंग स्किल को भी। छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली आंचल ने अपनी सहज अभिनय शैली और प्रतिभा से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
कैसे मिला पुष्पा 2 में छोटा सा रोल
बकौल आंचल जब उन्होंने इस सुपरहिट फिल्म के पहले गाने पर रील बनाकर पोस्ट किया, तब उन्हें फिल्म की टीम से रोल के लिए कॉल आया, लेकिन तब उन्हें वो कॉल फेक लगा औऱ उन्होंने फोन काट दिया। अगले दिन उन्हें दोबारा कॉल आया औऱ कहा गया कि हम सच में पुष्पा 2 की टीम से बात कर रहे है। तब जाकर उन्हें बताया गया कि फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के फिल्म सिटी में हो रही है। आपको बता दें कि आंचल के 4 मिनट के रोल के लिए 7 दिन की शूटिंग की गई थी।
दरअसल, इस फिल्म में उनका 8 मिनट का रोल था औऱ डायलॉग भी था, लेकिन एडिटिंग के दौरान फिल्म में उनका कैमियो महज 4 मिनट का बचा। फिर भी उनके रोल को बहुत सराहा गया।

पुष्पा 2 में निभाया कैमियो
पुष्पा 2: द रूल में कैमियो करने के बाद आंचल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हां, अब मैं इस बारे में बात कर सकती हूं। आप सबकी चहेती ने बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 में एक स्पेशल अपीयरेंस दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार को भी धन्यवाद दिया। साथ ही फिल्म के लीड एख्र अल्लु अर्जून की तारीफ में आंचल ने कहा कि आपके जैसा कोई नहीं। फिल्म के प्रति आपका समर्पण और अपने आसपास के लोगों को बेहद कंफर्टेबल फील कराना वाकई प्रशंसनीय है।
सनी देओल से लेकर करीना, बिग बी के साथ कर चुकी है काम
टीवी सीरियलों से अपनी पहचान बनाने वाली आंचल मुंजाल हरियाणा के हिसार की करहने वाली है और उनका जन्म 17 अप्रैल 1988 में हुआ था। मुंजाल ने 12 वर्ष की उम्र में ही अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया था। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने टीवी शो घोस्ट बना दोस्त से की थी। इस शो में आंचल ने मुनिया की भूमिका निभाई थी। उसके बाद वह सोनी टीवी के पारिवारिक शो परवरिश में रावी की भूमिका में नजर आयीं। इसके बाद आंचल ने राम कपूर और साक्षी तंवर की लीड रोल में बनी धारावाहिक बड़े अच्छे लगते हैं में पीहू कपूर की भूमिका अदा की। आंचल पहले भी घायल, वी आर फैमिली और आऱक्षण जैसी बड़ी फिल्मों में सनी देओल, काजोल औऱ दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गजों के साथ नजर आई है।
आंचल मुंजाल का कैमियो रोल ही बना फिल्म में ट्विस्ट की जान
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 में आंचल मुंजाल की भूमिका फिल्म के महत्वपूर्ण मोड़ पर देखने को मिली। उनका कैमियो फिल्म के कहानी में ताजगी और गहराई जोड़ने का काम कर रही है। यह उनके करियर के लिए एक नया कदम साबित हो सकता है। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए आंचल ने कहा कि यह मेरे लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस है।
