मुंबईः Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और आज यानि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। शाम होते-होते यह स्पष्ट हो जाएगा कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी। राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुआ था। चुनावी मैदान में मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच है।
महायुति में भारतीय जनता पार्टी के साथ शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं। जबकि दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) जैसी पार्टियां एकजुट है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि NDA के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है। जबकि कुछ ने महाविकास अघाड़ी के भी जीतने की संभावना जताई है।
फिलहाल आ रहे नतीजों के अनुसार, एनडीए के नेतृत्व वाली महायुति आगे चल रही है। महायुति को दोहरा शतक लगा लिया है, वहीं महाअघाड़ी 73 सीटों पर बढ़त हासिल की है। हांला कि अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती में अब तक बीजेपी आगे चल रही है। सीएम एकनाथ शिंदे भी आगे चल रहे है।
महायुति– 227
बीजेपी- 124
शिवसेना (शिंदे) – 56
एनसीपी (अजित पवार)- 39
अन्य- 3
महाविकास अघाड़ी– 53
कांग्रेस- 20
एनसीपी (शरद पवार) – 12
यूबीटी (उद्धव ठाकरे) – 19
अन्य- 3
दूसरी ओर उपचुनाव के नतीजों पर गौर करें, तो केरल के वायनाड से प्रियंका गांधी आगे चल रही है।