Home » एशिया कप में टीम में क्यों नहीं मिली अश्विन-चहल को जगह? खुद चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने बताई बड़ी वजह

एशिया कप में टीम में क्यों नहीं मिली अश्विन-चहल को जगह? खुद चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने बताई बड़ी वजह

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई 17 सदस्सीय भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल व आर अश्विन को जगह नहीं मिलने व संजू सैमसन को बतौर रिजर्व खिलाड़ी चुने जाने पर काफी फैंस ने निराश व्यक्त की है। विदित हो कि सोमवार को बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। इस टीम में युजवेंद्र चहल का नाम ना देखकर सभी हैरान रह गए। लेकिन अब टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उस वजह का खुलासा किया, जिसके कारण चहल को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा सका। अजीत अगरकर ने कहा कि टीम में दो कलाई के स्पिनरों का होना मुश्किल है और कुलदीप कई मायने में चहल से आगे हैं। वह भारत के लिए शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन कभी-कभी हमें टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर फैसला लेना होता है। हाल के दिनों में अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इस लिए उन्हें टीम में शमिल किया गया वहीं कुलदीप यादव लगातार गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस समय, दो कलाई के स्पिनरों को फिट करना मुश्किल हो सकता है।

चुजवेंद्र चहल ने ट्विट किया

वहीं इस पूरे मामले पर युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर एक इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। इसमें एक तरफ सूरज बादलों के पीछे छुपता दिख रहा है। वहीं एक तरफ उन्होंने तीर से इशारा करते हुए सूरज के चमकने का तरफ किया है। इससे साफ समझा जा सकता है कि चहल यह संदेश दे रहे कि जल्द ही वह फिर से अपनी चमक को बिखेरने में कामयाब होंगे।

इस साल चहल को मिला सिर्फ 2 वनडे में खेलने का मौका:

साल 2023 में युजवेंद्र चहल को सिर्फ 2 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है। इसमें एक उन्होंने श्रीलंका और दूसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेला है। चहल को साल 2022 में कुल 14 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 27.10 के औसत से 21 विकेट अपने नाम किए थे।

तीन स्पिनर टीम इंडिया में शामिल:

एशिया कप के लिए टीम में भारत की गेंदबाजी लाइनअप में छह तेज गेंदबाजों के अलावा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में तीन स्पिनर शामिल हैं। चहल को बाहर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चयनकर्ता

एशिया कप 2023 के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।
रिजर्व प्लेयर – संजू सैमसन।

READ ALSO : एशिया कप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, रोहित शर्मा कप्तान तो हार्दिक पांड्या होंगे उपकप्तान

बतौर बैकअप खिलाड़ी को तौर पर शामिल किए गए संजू सैमसन:

भारत की एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम के अलावा संजू सैमसन को बतौर बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है लेकिन उनके अभी तक पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जायेंगे।

Related Articles