इंटरटेनमेंट डेस्क /वर्षो से अक्षय कुमार क्यों रहे ट्रोलर के निशाने पर : सोशल मीडिया पर वर्षो से अक्षय कुमार को कनाडा कुमार के नाम से ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन बॉलीवुड के खिलाडी कुमार को वो खुशी मिली जिसकी प्रतीक्षा वो लंबे समय से कर रहे थे। जी हाँ अक्षय कुमार को अब भारतीय नागरिकता मिल चुका है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर पर भारतीय नागरिकता से जुड़े दस्तावेज पोस्ट कर दी है।
वर्षो से अक्षय कुमार क्यों रहे ट्रोलर के निशाने पर
खिलाडी कुमार से बॉलीवुड में मशहूर अक्षय कुमार के नाम से 15 अगस्त के दिन एक तरफ जहां पूरा देश 77 व स्वतंत्रता दिवस के जश्न मना रहा था, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार भी अपने घर पर स्वतंत्रता दिवस की खुशी मना रहे थे। भारतीय नागरिकता मिलने से उनकी झंडा फहराने की खुशी दोगुनी हो गई। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि “दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी” है। उनके इस पोस्ट पर उन्हें बड़ी संख्या में फैन्स उन्हें कमेंट कर बधाई दी। अक्षय कुमार के यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
2019 में भारतीय पासपोर्ट के लिए किया था आवेदन
अक्षय कुमार लंबे समय से कानाडाई नागरिकता को लेकर देशवासियों के निशाने पर थे। उन्हें कनाडा के नागरिकता को लेकर खूब ट्रोल किया जाता था, लेकिन अब उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है। अब उन्हें कोई ट्रोल नहीं करेगा। अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता के लिए 2019 में ही आवेदन किया था, लेकिन कोरोना काल में उनके आवेदन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी थी, ऐसे में उन्हें भारतीय नागरिकता लेने में ज्यादा समय लग गया।
अक्षय कुमार ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता
बॉलीवुड के खिलाडी कुमारअक्षय कुमार ने एक मीडिया इंटरव्यू में कनाडा की नागरिकता पर चुप्पी तोड़ी थी, उन्होंने बताया कि पहले से ही उनके पास भारतीय नागरिकता थी क्योंकि उनका जन्म घर परिवार यही से है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में काम करने के दौरान उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी थी। लगभग 15 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो गई थी, ऐसे में उन्हें बॉलीवुड में टिके रहना कठिन लगने लगा था, इसलिए यह सोचकर कि आगे की जिंदगी कनाडा में काम करके बिताना है।
उन्होंने बताया कि कनाडा में रह रहे उनके एक मित्र ने कनाडा में काम करने लिए उनका पासपोर्ट बनाने में मदद की थी। वहाँ जाने के बाद उनकी दो फिल्म और रिलीज हुई, जो कि बाद में सुपरहिट साबित हुई। उसके बाद वो भारत आकर दोबारा बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया।
फैंस दे रहे बधाई, कमेंट में लिखा ट्रोलर की बोलती हो जायेगी बंद
अक्षय कुमार वर्षो से भारत में टैक्स भरते है। उन्होंने कई बार ट्रोल करने वालों को जवाब भी दिया है कि वे हमेशा भारतीय रहे है। उन्होंने कहा था कि उनके पास कनाडा की नागरिकता होने के बावजूद यहां टैक्स भरते है। वहीँ उनके फैंस उन्हें भारतीय नागरिकता मिलने पर खुशियाँ जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे है। साथ ही फैन्स यह भी कह रहे है कि अब ट्रोल करने वाले की बोलती बंद हो जायेगी।

अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का फिल्मी सफर
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार का फिल्मी करियर अभी बहुत शानदार तरीके से चल रहा है। उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म ओ माय गॉड 2 खूब सराहना मिल रही है। हालांकि अक्षय कुमार की फिल्मी सफर की शुरुआत इतनी आसान नहीं थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सौगंध फिल्म से की थी। उसके बाद बॉलीवुड में टिके रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था, क्योंकि उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था।
फिल्म में आने से पहले अक्षय कुमार मुंबई में मार्शल आर्ट के ट्रेनिंग देते थे। अबतक वे 130 से ज्यादा फिल्में कर चुके है। वो ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद वह बैंकॉक में मार्शल आर्ट की पढ़ाई। वे फिल्मों के अलावा डिस्कवरी के पॉपुलर शो मैन वर्सेस वाइल्ड में बियर ग्रिल के साथ जंगल का सफर और एडवेंचरस भी करके चर्चा में आये थे। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था, वहीं उनकी पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल में हुई थी।