सेंट्रल डेस्क। कई फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन तक का किरदार निभा चुके सोनू सूद ने एक नया खुलासा किया है, जिसके बाद से राजनीति में उनकी एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई है। सोनू ने कहा है कि उन्हें सीएम से लेकर डिप्टी सीएम बनने तक का ऑफर दिया गया था, जिससे उन्होंने साफ इंकार कर दिया था।
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों समेत देशभर के जरूरतमंदों का मसीहा बने एक्टर सोनू सूद की राजनीति में एंट्री को लेकर कई बार सवाल उठे है, लेकिन उन्होंने हर बार इंकार कर दिया है। कोरोना में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी तक को गिरवी रख दिया था औऱ देश-विदेश में फंसे तमाम भारतीयों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की थी। इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि सोनू पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकते है।
प्रमोशन के दौरान मीडिया ने राजनीति में आने पर किए सवाल
फिलहाल सोनू की नई फिल्म ‘फतेह’ सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर से मीडिया ने एक बार फिर राजनीति ज्वाइन करने पर सवाल किया। इसके जवाब में सोनू सूद ने कहा कि मुझे सीएम बनने का भी ऑफर आया हुआ है, जब मैंने मना किया तो बोले डिप्टी सीएम बन जाओ, वो सभी बहुत बड़े लोग थे इस देश के, जिन्होंने राज्यसभा का सदस्य बनना भी ऑफर किया मुझे। मुझसे बोले कि आप राज्यसभा ले लो। आप आओ, आपको क्या जरूरत है राजनीति में आने की, लड़ने की क्या जरूरत है। बड़ा उत्साहित दौर होता है जब बड़े-बड़े लोग आपसे मिलना चाहते है और चाहते हैं कि आप कुछ कर लो इस दुनिया में आकर।
मुझे अपनी आजादी खोने का डर है: सोनू सूद
सूद ने अपनी आशंका व्यक्त करते हुए कहा, “लोग पैसा कमाने या सत्ता हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल होते हैं। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने बिना किसी राजनीतिक संबद्धता के अपने दम पर लोगों की मदद करने के लिए अपना समर्पण दोहराते हुए कहा कि “अगर यह लोगों की मदद करने के बारे में है, तो मैं पहले से ही ऐसा कर रहा हूं … अगर मैं किसी की मदद करना चाहता हूं … मैं इसे अपने दम पर करता हूं। कल मैं किसी और के प्रति जवाबदेह हो सकता हूं और यह मुझे डराता है। मुझे अपनी स्वतंत्रता खोने का डर है।
मुझे उच्च सुरक्षा मिलेगी, दिल्ली में एक घर…
सोनू सूद ने राजनीति में होने के फायदों को भी स्वीकार किया और कहा कि जैसे कि उच्च सुरक्षा और एक बड़ा पद। उन्होंने कहा, ‘मुझे उच्च सुरक्षा मिलेगी, दिल्ली में घर और महत्वपूर्ण पद मिलेगा। किसी ने मुझे बताया कि मेरे पास सरकारी मुहर वाला लेटरहेड होगा, जिसमें अपार शक्ति होगी। मैंने कहा ‘यह बहुत अच्छा लगता है और मुझे यह सुनना पसंद है, लेकिन मैं अभी तैयार नहीं हूं। शायद लाइन के नीचे कुछ साल मैं अलग तरह से महसूस कर सकता हूं। कौन जानता है।
सिनेमा और अभिनय के लिए सूद का अटूट प्यार
राजनीतिक प्रस्तावों के बावजूद, सूद अभी भी अपने एक्टिंग करियर के बारे में संजीदा हैं। उन्होंने कहा, “मेरे अंदर अभी भी एक अभिनेता-निर्देशक है। मुझे इस दुनिया से प्यार है। मुझे सिनेमा पसंद है। वर्तमान में उनकी आगामी फिल्म फतेह रिलीज होने वाली हैं। आगे उन्होंने कहा कि शायद जब मुझे लगेगा कि मैंने यहां पर्याप्त काम कर लिया है, तो मैं कुछ और सोचूंगा। लेकिन अभी के लिए, मैं एक अभिनेता हूं और मैं अभिनय और निर्देशन जारी रखूंगा।