नई दिल्ली: निहाल विहार थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। 32 वर्षीय मोहम्मद शाहिद की उनकी 25 वर्षीय पत्नी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी पति के भाई को बुलाकर बेसुध पति को एसजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी दावा किया कि साहिद ने आत्महत्या की है। पुलिस की सतर्कता, क्राइम सीन जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस झूठ की पोल खोल दी।
बाहरी दिल्ली डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई शाम 4:15 बजे निहाल विहार पुलिस को एसजीएम अस्पताल से सूचना मिली थी कि जफर हुसैन नमक शख्स मृत शख्स को लेकर अस्पताल पहुंचा है। जफर ने पुलिस को बताया कि उसे भाई की पत्नी से फोन पर सूचना मिली थी कि साहिद ने कुछ गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की और वह बेहोश है। जफर तुरंत निहाल विहार के आरजेडएच ब्लॉक स्थित साहिद के घर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया।
प्रारंभिक जांच में शाहिद के पेट पर तीन सतही चोटें दिखीं। पत्नी ने दावा किया कि शाहिद ने गोलियां खाईं, उल्टी की और बेहोश हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां क्राइम टीम को पता चला कि मृतक की पत्नी ने पुलिस के पहुंचने से पहले घर की सफाई कर सबूत मिटाने की कोशिश की थी। इसके बावजूद, हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शाहिद की मौत आंतों में चाकू के गहरे घावों से हुई, जो जानलेवा थे।
पूछताछ में महिला ने हत्या की बात कबूल की। पर हत्या का मोटिव अभी अस्पष्ट है, क्योंकि आरोपी बार-बार अपने बयान बदल रही है। पुलिस महिला व मृतक मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस का फोरेंसिक विश्लेषण कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या में कोई और तो शामिल नहीं।
पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने भी पूछताछ में शाहिद का पत्नी के साथ पिछले कुछ महीनों से तनावपूर्ण रिश्ते की बात सामने आई है, जिसे हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस अन्य कोणों जैसे वित्तीय विवाद या बाहरी संबंधों की भी जांच कर रही है।
Also Read: http://Terrorist Arrested इंदौर में क्रेन ऑपरेटर बनकर रह रहा बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार