Seraikela News : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के किता गांव में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक जंगली हाथी के घुसने से हड़कंप मच गया। यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था और सीधे गांव में आ घुसा, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और सरायकेला थाना को दी।
जहां पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, वहीं वन विभाग की टीम सूचना के तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंच सकी। समाचार लिखे जाने तक हाथी गांव के समीप मौजूद है और वन विभाग की अनुपस्थिति को लेकर लोगों में भारी नाराज़गी है।
ग्रामीणों ने खुद पहल करते हुए हो-हल्ला मचाकर हाथी को आबादी क्षेत्र से बाहर की ओर खदेड़ दिया। हाथी डर के मारे गांव छोड़कर निकल गया और अब किता से पाटाहेसल जाने वाले रास्ते में एक सरकारी विद्यालय के पास रुका हुआ है। हाथी के स्कूल के पास होने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ है।
पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि हाथी को सुरक्षित स्थान की ओर खदेड़ा जाए, लेकिन वन विभाग के अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं, जिससे विभाग की गंभीर लापरवाही उजागर होती है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। अब सवाल यह उठता है कि वन विभाग कब जागेगा और जंगली हाथी को सुरक्षित रूप से जंगल में वापस भेजने की जिम्मेदारी निभाएगा।