Home » Sambhal News : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर गरजेगा बुलडोजर ? प्रशासनिक टीम ने शुरू की जांच

Sambhal News : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर गरजेगा बुलडोजर ? प्रशासनिक टीम ने शुरू की जांच

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

संभल : सम्भल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि सांसद ने बिना नक्शा पास कराए अपना आवास बनवाया है। सोमवार को इस मामले में दो सदस्यीय टीम ने सांसद के निर्माण किए गए मकान की नापजोख की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। जांच टीम जल्द ही एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

सांसद के घर पर चस्पा की गई थी नोटिस

18 मार्च को एसडीएम वंदना मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता को जांच में शामिल कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था, लेकिन 22 मार्च तक रिपोर्ट नहीं आने पर अब मामले की सुनवाई 5 अप्रैल को निर्धारित की गई है। इस बीच सांसद के आवास पर नोटिस भी चस्पा किया गया था।

बिना नक्शा पास कराए घर बनाने का आरोप

सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर आरोप है कि उन्होंने नगर नियोजन के नियमों की अनदेखी करते हुए बिना नक्शा पास कराए अपना आवास बनवाया। 5 दिसंबर को सांसद को नोटिस जारी किया गया था और उनसे नक्शा और अन्य दस्तावेजों की मांग की गई थी। इस मामले में सांसद के अधिवक्ता ने तर्क दिया था कि यह आवास उनके नाम पर नहीं है और उन्होंने कोई निर्माण नहीं कराया है।

सांसद पर लगा था 500 रुपये का जुर्माना

मामले की सुनवाई में पहले 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था और बाद में सुनवाई की तारीखें बढ़ाई गईं। 22 मार्च को एसडीएम ने रिपोर्ट नहीं मिलने पर सुनवाई को 5 अप्रैल तक टाल दिया। सोमवार को जांच टीम ने सांसद के आवास का दौरा किया और यह रिपोर्ट एसडीएम को जल्द सौंपने का वादा किया।

Read also – Jamshedpur Litti Chouk Bridge: नए सिरे से तैयार हो रहा लिट्टी चौक-भिलाईपहाड़ी ब्रिज का DPR, बढ़ेगी लागत

Related Articles