Home » दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए राहत, रेलवे ट्रेनों में लगायेगा अतिरिक्त कोच

दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए राहत, रेलवे ट्रेनों में लगायेगा अतिरिक्त कोच

by Rakesh Pandey
रेलवे ट्रेनों में लगायेगा अतिरिक्त कोच
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : दिवाली और छठ पर घर जाने और आने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अगले माह त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. वे अब आराम से यात्रा कर सकेंगे। वहीं, छठ के बाद वापसी में भी यात्रियों काफी भीड़भाड़ होगी।

इसके चलते पूरे नवंबर तक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त धनबाद और इसके आसपास इलाकों में रहने वाले उत्तर बिहार के लोगों के लिए छठ स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। धनबाद से रक्सौल के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव रेल मंडल के पास भेजा जा चुका है। जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी। मालूम हो कि 17 नवंबर से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का आगाज होगा। उससे पहले ही बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जानेवाली ट्रेनों में सारी सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिल सकती।

इन ट्रेनों में होगी अतिरिक्त कोच की व्यवस्था
– 12495 बीकोनर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस में दो 30 नवंबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
– 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में तीन नवंबर से एक दिसंबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
– 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 06 से 27 नवंबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
– 19608 मदार – कोलकाता एक्सप्रेस नौ से 30 नवंबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
—-
दिल्ली जाने वाली इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट

हालांकि, दिल्ली जानेवाली अधिकतर ट्रेनों की सीटें नवंबर के पहले सप्ताह में ही फुल हो चुकी हैं। इसके बावजूद अगर आप दिल्ली की यात्रा करना चाहते हैं, तो इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल सकता है। दिल्ली के आनंदविहार टर्मिनल के लिए तीन नवंबर को आसनसोल से पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर की सीटें फुल हो चुकी हैं, लेकिन थर्ड और सेकेंड एसी की सीटें अब भी खाली हैं। थर्ड एसी में 220, तो सेकेंड एसी की 66 खाली सीटें खाली हैं।

थर्ड एसी और सेकेंड एसी में कंफर्म टिकट बुक कराकर यात्रा कर सकते हैं। वहीं, 03575 आसनसोल-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन आसनसोल से तीन नवंबर को दिन के 10:15 पर खुलेगी। 11:35 पर धनबाद, दोपहर 1:00 बजे कोडरमा, 2:05 पर गया होकर अगले दिन सुबह 8:05 पर आनंदविहार टर्मिनल पहुंचाएगी।

READ ALSO : कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बीसीसीएल व ईसीएल कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा

Related Articles