खूंटी : जिले के तपकारा थाना क्षेत्र के लतौली गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। दोपहर लगभग चार बजे अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसमें 35 वर्षीय बसंती गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनकी एक वर्षीय बेटी लीली कंडुलना सुरक्षित बच गई।
कैसे हुआ हादसा?
बसंती गुड़िया की बेटी घर के आंगन में थी। जब बारिश शुरू हुई, तो बसंती उसे अंदर लाने के लिए निकलीं। जैसे ही वह आंगन में पहुंचीं, तभी तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन तत्काल बसंती को तोरपा रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तपकारा थाना प्रभारी नितेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिवार पर दुखों का पहाड़ बसंती गुड़िया की असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पति तेलेस्फोर कंडुलना और परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव में भी शोक का माहौल है।