Jharkhand News गढ़वा (झारखंड): जिले के रंका थाना क्षेत्र के बहोकुदर गांव से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी पर अपने पति की सुनियोजित हत्या का आरोप लगा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि महिला ने पहले पति को जहर मिला समोसा खिलाया और बाद में जहरीले चिकन से उसकी जान ले ली। यह मामला क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गया है।
समोसे से शुरू हुई मौत की कहानी
मृतक बुधनाथ सिंह (22 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिसके बाद शुरू हुई पुलिस जांच में पत्नी की संलिप्तता सामने आई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना के दिन पत्नी ने पहले समोसा लाकर पति को दिया, जो टूटा हुआ था। जब बुधनाथ ने समोसे की स्थिति पर सवाल उठाया, तो पत्नी ने झोले में टूटने की सफाई देकर उसे खाने को मना लिया।
फिर परोसा गया जहरीला चिकन
समोसा खाने के कुछ घंटों बाद पत्नी ने चिकन बनाकर परोसा, जिसे खाने के बाद युवक को तेज पेट दर्द की शिकायत हुई। इलाज के लिए ले जाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ के सेवन के संकेत मिले हैं, जिसके बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया।
पुलिस का खुलासा: पत्नी ने पहले से रची थी साजिश
मुख्यालय डीएसपी यशोधरा ने बताया कि अब तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी। आरोपी पत्नी ने पहले भी कई बार पति को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन हर बार वह विफल रही। इस बार उसने दोहरी योजना बनाई – पहले समोसे में जहर दिया और फिर चिकन में भी जहरीला पदार्थ मिलाया। यह साजिश इस तरह से रची गई थी कि किसी को उस पर शक न हो।
पुलिस जांच जारी, आरोपी पत्नी से पूछताछ
पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण थे – घरेलू कलह, संपत्ति विवाद या कोई और संबंध। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत और चर्चा का माहौल
इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बुधनाथ और उसकी पत्नी के बीच पहले से कोई गंभीर विवाद नहीं दिखता था, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई है।

 
														
